पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर फायरिंग, बाल-बाल बचा परिवार,
पुलिस ने दबोचे 5 आरोपी
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज नसीम शाह के घर पर फायरिंग की वारदात ने सभी को हैरान कर दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा के लोअर डिर जिले में स्थित उनके घर हुज्र (Hujra) पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। इस हमले में घर की कई चीजों को नुकसान पहुंचा है, हालांकि राहत की बात यह रही कि नसीम शाह का परिवार इस हमले में सुरक्षित बच गया। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
हमले में घर की खिड़कियां और गेट क्षतिग्रस्त मिली जानकारी के मुताबिक, हमलावरों ने नसीम शाह के घर पर खुलेआम गोलियां बरसाईं, जिससे घर की खिड़कियां, मेन गेट और गाड़ियों की पार्किंग एरिया बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के वक्त नसीम शाह का पूरा परिवार घर पर ही मौजूद था। अचानक हुई इस फायरिंग से सभी लोग सहम गए, लेकिन किसी को चोट नहीं लगी। हमले की आवाज से पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, बढ़ाई गई सुरक्षा वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस ने 5 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा पुलिस ने नसीम शाह के घर के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिए हैं ताकि परिवार को किसी तरह का खतरा न हो। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमला किसी पुरानी रंजिश का नतीजा था या फिर किसी साजिश के तहत किया गया।
घटना के वक्त टीम के साथ थे नसीम शाह हमले के समय नसीम शाह पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ रावलपिंडी में मौजूद थे। वह फिलहाल टीम के साथ बने हुए हैं। नसीम शाह को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है, जिसके मुकाबले 11 से 15 नवंबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद नसीम शाह तीन देशों की टी20 सीरीज में भी हिस्सा लेंगे, जिसमें पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें शामिल होंगी। यह सीरीज 17 से 29 नवंबर तक रावलपिंडी और लाहौर में खेली जाएगी।