नेपाल के पीएम केपी ओली का इस्तीफा,
सेना बोली- पद छोड़ो वरना बिगड़ेंगे हालात
10 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Nepal PM KP Oli: नेपाल में सोमवार को हालात अचानक बिगड़ गए और राजनीतिक संकट गहरा गया। प्रधानमंत्री केपी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने इसे मंजूर भी कर लिया। इस्तीफे के साथ ही अब देश में अस्थिरता बढ़ गई है और नेपाली सेना के सत्ता संभालने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार सेना ने पीएम ओली से पहले ही कहा था कि बिना सत्ता छोड़े हालात पर काबू पाना मुश्किल होगा।
सेना से चर्चा और सुरक्षा की मांग
इस्तीफे से पहले प्रधानमंत्री ओली ने नेपाली सेना के प्रमुख जनरल अशोक राज सिग्देल से मुलाकात की थी। बताया जा रहा है कि इस दौरान ओली ने सेना से हालात संभालने का आग्रह किया और अपने निवास से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए भी मदद मांगी। सेना का कहना था कि अगर ओली पद छोड़ देंगे तो वे स्थिति को नियंत्रण में ले लेंगे।

हिंसक प्रदर्शन और बढ़ती आगजनी
नेपाल की राजधानी और अन्य हिस्सों में सोमवार को उग्र प्रदर्शन देखने को मिले। भीड़ ने राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल के निजी आवास पर धावा बोल दिया और वहां आगजनी कर दी। संसद भवन में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। इसी दौरान करीब पांच मंत्रियों ने भी इस्तीफा दे दिया। हालात इतने बिगड़ गए कि लालितपुर में माओवादी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ के घर पर भी हमला हुआ और वहां भी आग लगा दी गई।
पीएम ओली की अपील
देशभर में हिंसा और अराजकता के बीच प्रधानमंत्री ओली ने देश के नाम संदेश जारी कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि विरोध-प्रदर्शन से वे दुखी हैं और किसी भी समस्या का समाधान शांतिपूर्ण बातचीत से ही निकलना चाहिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाकर समाधान निकालने की कोशिश करने की बात कही।
ये भी पढ़ें...नेपाल में प्रदर्शनकारियों का कहर: प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के जलाए गए घर, देश में हिंसा का माहौल, ओली देंगे इस्तीफा या बढ़ेगा अराजकता
विरोध की वजह क्या
नेपाल में इस हिंसा की सबसे बड़ी वजह बनी सरकार का सोशल मीडिया बैन करने का फैसला। हाल ही में सरकार ने 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पाबंदी लगाने की घोषणा की थी। इसके विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए। हालांकि बाद में सरकार ने यह फैसला वापस ले लिया, लेकिन तब तक गुस्सा इतना बढ़ गया था कि स्थिति संभल नहीं पाई और आखिरकार प्रधानमंत्री को इस्तीफा देना पड़ा।