बिना कपड़ों के इस क्रूज़ पर घूमते हैं लोग, लेकिन एक मौके पर पहनना पड़ता है कपड़ा,
43 लाख तक है टिकट की कीमत
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: विदेशों में लोग अक्सर अपनी छुट्टियों को अलग और यादगार बनाने के लिए अनोखे तरीके अपनाते हैं। इसी कड़ी में अमेरिका की एक टूरिस्ट कंपनी बेयर नेसेसिटीज़ (Bare Necessities) ने ऐसी क्रूज़ सेवा शुरू की है, जिसमें यात्री बिना कपड़ों के यात्रा कर सकते हैं। यह सेवा केवल रोमांच के लिए नहीं, बल्कि बॉडी पॉजिटिविटी और आत्मविश्वास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है। कंपनी का कहना है कि जब लोग कपड़ों की बाध्यता से मुक्त होकर सफर करते हैं, तो वे खुद को ज्यादा सहज और वास्तविक महसूस करते हैं। हालांकि, इस यात्रा में कई सख्त नियम लागू हैं, जिन्हें सभी यात्रियों को मानना अनिवार्य है।
ड्रेस कोड और भोजन से जुड़े नियम
क्रूज़ पर हर जगह बिना कपड़ों के घूमने की अनुमति नहीं है। खासकर डाइनिंग हॉल में भोजन करते समय कपड़े पहनना अनिवार्य है। हालांकि, सेल्फ-सर्व बुफे ज़ोन में यात्री बिना कपड़ों के भोजन कर सकते हैं। कंपनी ने साफ किया है कि डाइनिंग हॉल में बाथरोब, लॉन्जरी या फेटिश ड्रेस मान्य नहीं हैं। इसके अलावा, जब जहाज़ किसी पोर्ट पर रुकता है, कप्तान के स्वागत समारोह में या स्थानीय कलाकारों के शो के दौरान भी यात्रियों को पूरी तरह कपड़े पहनने होते हैं।
बॉडी पॉजिटिविटी का संदेश
फरवरी 2025 में आयोजित 11 दिन की इस क्रूज़ यात्रा ने कैरेबियन के खूबसूरत द्वीपों जैसे मार्टिनिक और सेंट लूसिया तक यात्रियों को पहुंचाया। लगभग 968 फीट लंबे इस जहाज़ पर हजारों लोगों ने सफर किया और सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा किए। किसी ने इसे ज़िंदगी की सबसे शानदार ट्रिप बताया तो किसी ने इसे अविस्मरणीय अनुभव कहा। लंदन की 47 वर्षीय हेलेन बेरिमन ने बताया कि इस क्रूज़ ने उनके नजरिए को बदल दिया। पहले वह अपने शरीर को लेकर असहज रहती थीं, लेकिन इस यात्रा के बाद उन्होंने अपने शरीर को गर्व से स्वीकार करना सीखा। कंपनी अब 26 अक्टूबर से 9 नवंबर 2025 तक अपनी अगली यात्रा द सीनिक एक्लिप्स पर कराने जा रही है। इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और कई सीटें बिक भी चुकी हैं।
ये भी पढ़ें... 84 साल पुरानी फोटो वायरल, लाइन में खड़े युवक के हाथ में दिखी ऐसी चीज़, कि लोग बोलें-टाइम ट्रैवलर
नियम तोड़ने पर सख्त कार्रवाई
कंपनी यह भी स्पष्ट करती है कि इन यात्राओं का मकसद किसी भी प्रकार की यौन गतिविधि को बढ़ावा देना नहीं है। इसके लिए जहाज़ पर नो फोटो ज़ोन्स बनाए गए हैं, खासकर पूल और डांस हॉल के आसपास। गलत तरह से छूना, अनुचित व्यवहार या किसी भी प्रकार की असभ्य हरकत सख्त मना है। नियम तोड़ने वाले यात्री को तुरंत अगले बंदरगाह पर उतार दिया जाता है और किसी तरह का रिफंड नहीं दिया जाता।