तिरुवनंतपुरम: पद्मनाभस्वामी मंदिर से गायब हुआ सोना हुआ बरामद,
पुलिस जांच में सामने आई चौंकाने वाली ये बात
1 months ago Written By: ANIKET PRAJAPATI
केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम के पूर्वी किले में स्थित श्री पद्मनाथ स्वामी मंदिर से जुड़ी खबर ने लोगों का ध्यान खींचा है। मंदिर प्रबंधन की शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। मंदिर से सोने के सिक्कों के गायब होने की बात सामने आई थी। हालांकि ये सिक्के बाद में मंदिर परिसर से ही बरामद कर लिए गए। इसके बावजूद मामले की जांच शुरू कर दी गई।
जांच में क्या सामने आया? जांच में पता चला कि स्ट्रांग रूम से सोने के सिक्के निकालते समय सीसीटीवी काम नहीं कर रहा था। फोर्ट थाना पुलिस ने तिरुवनंतपुरम न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट अदालत से मंदिर के छह कर्मचारियों पर पॉलीग्राफ (झूठ पकड़ने वाले) परीक्षण कराने की अनुमति मांगी, जिसे अदालत ने मंजूर कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, अभी यह साफ नहीं है कि सिक्कों का गायब होना चोरी की कोशिश थी या लापरवाही का नतीजा। पॉलीग्राफ टेस्ट अदालत में सीधे सबूत के रूप में स्वीकार नहीं किया जाएगा, लेकिन इससे कर्मचारियों के बयानों में विसंगतियों की पहचान करने और मामले को सुलझाने में मदद मिल सकती है।
गायब हुए सिक्कों का विवरण मंदिर प्रबंधन की शिकायत के अनुसार, इस साल 7 से 10 मई के बीच गर्भगृह के द्वार की गोल्ड प्लेटिंग के लिए स्ट्रांग रूम से निकाले गए लगभग 107 ग्राम वजन के 13 सोने के सिक्के गायब हो गए थे। बाद में ये सभी सिक्के मंदिर परिसर में ही मिल गए।
श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर की खासियत श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर दुनिया के सबसे धनी मंदिरों में से एक है। यह भगवान विष्णु को समर्पित है और केरल व द्रविड़ वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण है। मंदिर के प्रमुख देवता भगवान विष्णु हैं, जो सांप के ऊपर लेटे हुए विराजमान हैं। यह मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि सांस्कृतिक और ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है।