Pahalgam Terror Attack: अखिलेश यादव का बीजेपी पर तीखा वार
सुरक्षा में चूक को बताया केंद्र की नाकामी
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हिंदू पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर बीजेपी को जमकर घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट लिखकर बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ने पहलगाम की दर्दनाक घटना पर जिस तरह का सोशल मीडिया पोस्ट किया, वह बेहद शर्मनाक और संवेदनहीन है। छत्तीसगढ़ बीजेपी द्वारा साझा किए गए पोस्ट में लिखा गया था – धर्म पूछा, जाति नहीं… याद रखेंगे। इस पर नाराज़गी जताते हुए अखिलेश ने कहा कि बीजेपी केवल सत्ता की राजनीति कर रही है, उसे जनता के दुख-दर्द से कोई मतलब नहीं।
अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा चूक पर केंद्र को घेरा
अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने सत्ता में रहते हुए जम्मू-कश्मीर की हालत और बिगाड़ी है। जब राज्य में सबकुछ उनके नियंत्रण में है, तब भी सुरक्षा चूक क्यों हुई, उन्होंने इसे केंद्र सरकार की नाकामी करार दिया और कहा कि इस हमले को रोका जा सकता था, अगर पहले से सतर्कता बरती जाती। उन्होंने ने यह भी सवाल उठाया कि जब बीजेपी खुद लोगों को जम्मू-कश्मीर घूमने के लिए प्रेरित कर रही थी, तो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की गई, आगे उन्होंने कहा कि पहलगाम कोई सुनसान जगह नहीं है, बल्कि एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, जहां देशभर से पर्यटक आते हैं। ऐसे स्थानों पर पहले से ही सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम होने चाहिए।
सपा प्रमुख ने बीजेपी पर अग्निवीर योजना को लेकर उठाया सवाल
इसके साथ ही सपा प्रमुख ने बीजेपी पर अग्निवीर योजना और कमजोर सुरक्षा तैयारियों को लेकर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार ने सुरक्षा बलों की संख्या घटाई और खराब हथियार खरीदे। यह देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि अब कोई बहाना या माफी काम नहीं आएगी। मरे हुए लोग वापस नहीं आएंगे, लेकिन सरकार को अपनी गलती माननी चाहिए। इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी शोकसंतप्त परिवारों के साथ खड़ी है।