पहलगाम आतंकी हमले का निकला पाक कनेक्शन, ये टेररिस्ट रहा है पाकिस्तान फोर्स में कमांडर,
संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Pahalgam Terror Attack: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मामले में पाकिस्तान का काला सच सामने आया है। यहां इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पाकिस्तान के काले कारनामों की पोल खोल दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस पूरे हमले की साजिश में पाकिस्तानी आर्मी का एक पूर्व हिस्सा भी काम कर रहा है। इस हमले का मुख्य सूत्रधार यानी मास्टरमाइंड पाकिस्तान के पूर्व SSG कमांडर हाशिम मूसा को बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, मूसा इस समय आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा है और लश्कर ने ही उसे जम्मू-कश्मीर भेजा था ताकि वह सुरक्षा बलों और गैर-स्थानीय नागरिकों पर हमलों को अंजाम दे सके। पाकिस्तान की इस करतूत की पोल खुलने के बाद भारत भर में आक्रोश व्याप्त है। यहां विपक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है।
पहले भी आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका है मूसा
मिली जानकारी के अनुसार हाशिम मूसा पहले भी जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों में शामिल रह चुका है। यहां अक्टूबर 2024 में उसने गांदरबल के गगनगीर में एक हमला किया था, जिसमें कई मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की मौत हो गई थी। इसके अलावा बारामूला में हुए हमले का भी मास्टरमाइंड मूसा ही था, जिसमें दो आर्मी जवानों और दो पोर्टर्स की जान चली गई थी।
पकिस्तान ने किया सीज फायर का उल्लंघन
इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने सोमवार रात कहा कि पहलगाम अटैक के बाद भारत कभी भी सैन्य कार्रवाई कर सकता है और पाकिस्तानी सेना इसके लिए तैयार है। हमले के बाद से पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर उल्लंघन किया जा रहा है और पांचवें दिन भी एलओसी पर फायरिंग जारी रही।
कांग्रेस ने की बड़ा कदम उठाने की मांग
इधर, कांग्रेस पार्टी ने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार से बड़ा कदम उठाने की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र बुलाने की अपील की है। राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है और ऐसे समय में भारत को एकजुट होकर दुनिया को यह संदेश देना चाहिए कि हम आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकसाथ खड़े हैं।
खड़गे और राहुल गांधी ने लिखा पत्र
कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने भी प्रधानमंत्री को भेजे पत्र को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया। 28 अप्रैल को लिखे अपने पत्र में उन्होंने कहा कि "समय एकता और एकजुटता की मांग करता है। कांग्रेस चाहती है कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र जल्द से जल्द बुलाया जाए। यह निर्दोष नागरिकों पर हुए इस क्रूर आतंकी हमले के खिलाफ हमारे संकल्प और इच्छाशक्ति का शक्तिशाली प्रदर्शन होगा।"