हनीमून पर गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की आतंकियों ने पहलगाम में ली जान
छह दिन पहले हुई थी शादी
7 days ago
Written By: State Desk
Pahalgam Terror Attack: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की भी गोली मार के हत्या कर दि गई। बता दें कि विनय हरियाणा के करनाल जिले के रहने वाले थे। वे अपनी पत्नी हिमांशी के साथ हनीमून पर गए थे। दोनों की शादी 16 अप्रैल को मसूरी में डेस्टीनेशन वेडिंग के रूप में हुई थी। तीन दिन पहले 19 अप्रैल को करनाल में रिसेप्शन हुआ था। शादी की खुशियों के बीच विनय और हिमांशी पहलगाम घूमने पहुंचे थे, लेकिन 23 अप्रैल को आतंकियों ने बायसरन घाटी में हमला कर दिया। आतंकीयों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमेें घूमने आए नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को भी गोली मार दी गई परिवार को दोपहर में खबर मिली कि पहलगाम में आतंकी हमला हुआ है। कुछ देर बाद पता चला कि विनय और हिमांशी दोनों घायल हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान विनय की मौत हो गई। वहीं हिमांशी की हालत गंभीर बताई जा रही है।
शादी की खुशियां मातम में बदलीं
विनय की बुआ माया देवी ने बताया कि शादी के बाद पूरा घर खुशियों से भरा था। सभी रिश्तेदार जा चुके थे और परिवार शादी की बातें कर रहा था। लेकिन कुछ ही दिन में यह खुशी मातम में बदल गई। विनय के पिता राजेश केंद्र सरकार के कस्टम विभाग में हैं, जबकि दादा हवा सिंह पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं। विनय का सपना बचपन से ही सेना में जाने का था। तीन साल पहले उन्होंने नौसेना में भर्ती होकर अपने सपने को पूरा किया। वे कोच्ची में तैनात थे और शादी के लिए छुट्टी लेकर घर आए थे।
एनआईए को सौंपी गई जांच की ज़िम्मेदारी
यह हमला अब तक का सबसे बड़ा हमला माना जा रहा है। इस कायराना हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन (TRF) ने ली है, जो लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले की निंदा करते हुए सुरक्षा बैठक भी की। एनआईए इस हमले की जांच करेगी। विनय के बलिदान से पूरे करनाल में शोक की लहर है। उनका नाम अब जिले के शहीदों में शामिल हो गया।