क्या सीमा हैदर को भेजा जाएगा पाकिस्तान?
पहलगाम आतंकी हमले के बाद खत्म हो गई है पाक सिटीजंस की वीजा छूट
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हो गई, जिसके बाद केंद्र सरकार ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) की वीजा छूट नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही यात्रा सुविधा को समाप्त कर दिया है। अब कोई भी पाकिस्तानी नागरिक इस छूट के तहत भारत यात्रा नहीं कर सकेगा। सरकार ने स्पष्ट किया है कि जो पाकिस्तानी नागरिक पहले से इस सुविधा के तहत भारत में मौजूद हैं, उन्हें एक सप्ताह के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया गया है। इस फैसले के बाद एक बार फिर से सीमा हैदर का मामला सुर्खियों में आ गया है।
नेपाल के रास्ते भारत में घुसीं थीं सीमा हैदर
बता दें कि सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आई थीं। वह पाकिस्तान की रहने वाली हैं और ऑनलाइन गेम पब्जी के जरिए नोएडा निवासी सचिन मीणा से जुड़ीं। दोनों के बीच प्रेम संबंध बना और सीमा अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गईं। अब वह सचिन के साथ नोएडा में रह रही हैं और हाल ही में उनके एक और बच्चे का जन्म हुआ है।
सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की उठी मांग
दरसअल सोशल मीडिया पर लोगों ने सीमा हैदर को पाकिस्तान भेजने की मांग की है। हालांकि पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीमा पर सरकार के इस फैसले का कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा। क्योंकि वह वीजा लेकर नहीं, बल्कि अवैध तरीके से भारत में दाखिल हुई थीं। उनका मामला कोर्ट में विचाराधीन है और जब तक अदालत फैसला नहीं देती, तब तक उन्हें देश से नहीं निकाला जा सकता। पुलिस मामले की जांच कर रही है और केंद्र सरकार से कानूनी राय भी ली जा रही है। भारत सरकार का यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा और रणनीतिक कदम माना जा रहा है।