आतंकी बोले- मैं तुम्हें नहीं मारूंगा, जाकर मोदी को बताना,
पहलगाम हमले में पति को खो चुकी महिला ने बताई आपबीती
7 days ago Written By: State Desk
जम्मू और कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में हुए आतंकवादी हमले में एक महिला ने हमले के दौरान के डरावने पल को याद किया। इस हमले में 26 लोगों की जान गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। महिला ने बताया कि हमलावरों ने उसके पति को मार डाला, लेकिन उसे जिंदा छोड़ दिया। महिला ने हमलावर का बयान बताया, जिसमें उसने कहा, जाकर मोदी को यह बताओ।
बता दें कि यह घटना मंगलवार दोपहर 1:30 बजे के आसपास हुई थी। महिला के पति, मंजुनाथ राव (47), जो कर्नाटक के शिवमोग्गा जिले के रहने वाले थे, अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने कश्मीर आए थे। हमलावरों ने तामझाम के बिना आम नागरिकों पर गोलीबारी की। मंजुनाथ राव हमले के दौरान पत्नी और बेटे के सामने मारे गए। पलवी ने मीडिया से बातचीत में बताया, हम तीनों कश्मीर आए थे। हम पहलगाम में थे। वह मेरी आंखों के सामने मारे गए, और अब भी यह सब एक बुरे सपने जैसा लगता है।
घटना के बाद स्थानीय लोग पीड़ितों की मदद को दौड़े घटना के बाद स्थानीय लोग तुरंत घायल लोगों की मदद के लिए दौड़े। उन्होंने अपने गधों पर पीड़ितों को ले जाकर उन्हें बचाने की कोशिश की। पलवी ने बताया, हमारे पास तीन-चार लोग आए और उन्होंने हमला किया। मैंने कहा, मुझे भी मार दो, तुम पहले ही मेरे पति को मार चुके हो। एक हमलावर ने कहा, मैं तुम्हें नहीं मारूंगा। जाओ, मोदी को यह बताओ।
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हमले की कड़ी निंदा की और शोक व्यक्त किया। उन्होंने X पर लिखा, मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जो लोग मारे गए, उनके परिवारों के प्रति संवेदनाएं। घायल लोगों की जल्दी ठीक होने की कामना करता हूं। इस कृत्य को अंजाम देने वाले अपराधियों को सजा मिलेगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई मजबूत होगी। हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित प्रतिबंधित संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े प्रतिरोध मोर्चा (TRF) ने ली है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, हमलावरों ने जम्मू के किश्तवाड़ से घुसपैठ की और बाद में दक्षिण कश्मीर के बाइसारन इलाके में पहुंचे थे।