6 आतंकियों के घर ढहाए, गुजरात में 500 बांग्लादेशी घुसपैठिए हिरासत में,
पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्शन में सुरक्षाबल
4 days ago Written By: NEWS DESK
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षाबलों ने देश भर में सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। अब तक लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े 6 आतंकियों के घरों को गिराया जा चुका है। इनमें लश्कर के आतंकी आसिफ शेख, आदिल ठोकेर, हारिस अहमद, जैश के अहसान उल हक, जाकिर अहमद गनई और शाहिद अहमद कुटे शामिल हैं।
2018 में आतंकी ट्रेनिंग से लौटा था हक़ बताया जा रहा है कि अहसान उल हक वर्ष 2018 में पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर लौटा था, जबकि आसिफ और आदिल के नाम हाल ही में हुए पहलगाम हमले में सामने आए हैं। यह कार्रवाई त्राल, अनंतनाग, पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सर्च ऑपरेशन के दौरान की गई।
LOC पर भी गोलीबारी इसी बीच, नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी तनाव बढ़ा है। पाकिस्तानी सेना ने शुक्रवार सुबह और शनिवार तड़के फॉरवर्ड भारतीय पोस्ट पर फायरिंग की, जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। हालांकि, इस गोलीबारी में किसी नुकसान की खबर नहीं है।
घुसपैठियों पर शिकंजा, 500 बंगलादेशी हिरासत में आतंकी घटनाओं के मद्देनजर केंद्र सरकार ने अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सभी राज्यों से अपील की थी कि वे विदेशी घुसपैठियों की जल्द से जल्द पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालें। इस निर्देश के बाद गुजरात सरकार ने देर रात बड़ा अभियान चलाया। अहमदाबाद और सूरत में पुलिस ने रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक ऑपरेशन चलाकर 500 से अधिक बांग्लादेशी घुसपैठियों को हिरासत में लिया। अहमदाबाद से करीब 454 और सूरत से 100 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है। इनसे पूछताछ जारी है और उनके दस्तावेजों की जांच की जा रही है। कई लोगों के पास से भारतीय आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं।
विदेशियों को पकड़ने का सबसे बड़ा अभियान गुजरात पुलिस का दावा है कि यह विदेशी नागरिकों को पकड़ने का अब तक का सबसे बड़ा अभियान है। सूरत में चले इस ऑपरेशन में 6 टीमें शामिल थीं, जिनमें 2 DCP, 4 ACP और करीब 10 इंस्पेक्टर मौजूद थे। फिलहाल, गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी खुद सूरत में मौजूद हैं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
अगर नहीं मिले वैध दस्तावेज, तो होगी वापसी क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर अजीत राजियन के अनुसार, इस संयुक्त अभियान को क्राइम ब्रांच, स्पेशल ऑपरेशन्स ग्रुप, आर्थिक अपराध शाखा और पुलिस हेडक्वार्टर की टीमों ने मिलकर अंजाम दिया। अहमदाबाद में पकड़े गए लोगों को कांकरिया फुटबॉल ग्राउंड में रखा गया है। पूछताछ के बाद जिनके पास वैध दस्तावेज नहीं मिलेंगे, उन्हें वापस उनके देश भेजा जाएगा।