धमकी के बाद पलटी पाकिस्तान टीम,
ICC ने ठुकराई मांग फिर भी UAE से उतरेगी मैदान में
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Pakistan Withdraws Asia Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने एशिया कप का बहिष्कार करने की धमकी वापस ले ली है। अब पाकिस्तान बुधवार 17 सितंबर को ग्रुप ए के आखिरी मैच में UAE के खिलाफ उतरेगा। बताया जा रहा है कि यह फैसला प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच बातचीत के बाद लिया गया। इस फैसले से टूर्नामेंट में पाकिस्तान की उम्मीदें बनी रहेंगी, क्योंकि भारत से हार के बाद सुपर-4 में जगह बनाने के लिए उसे UAE के खिलाफ जीत जरूरी है।
हैंडशेक विवाद से उपजी थी तनातनी रविवार 14 सितंबर को भारत-पाकिस्तान मैच में विवाद खड़ा हुआ था। भारत ने पाकिस्तान को हराया और मैच के बाद आमतौर पर खिलाड़ियों के बीच हाथ मिलाने की परंपरा होती है। लेकिन इस बार भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। पहलगाम हमले और दोनों देशों के बीच तनाव के बीच इस घटना ने पाकिस्तान को नाराज कर दिया। पाकिस्तान ने शिकायत करते हुए कहा कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की।
ICC से शिकायत और रेफरी में बदलाव पाकिस्तान ने ICC से पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, लेकिन ICC ने यह मांग ठुकरा दी। हालांकि सूत्रों के अनुसार, ICC ने पायक्रॉफ्ट को पाकिस्तान बनाम UAE मैच का रेफरी बनाने से इनकार कर दिया। उनकी जगह रिची रिचर्डसन को रेफरी नियुक्त किया गया है। इस बदलाव के बाद पाकिस्तान ने बॉयकॉट का अपना फैसला वापस ले लिया और टीम मंगलवार शाम को दुबई स्थित ICC अकादमी में अभ्यास करती भी दिखी।
UAE से जीत जरूरी, फिर हो सकता है भारत से मुकाबला अगर पाकिस्तान UAE के खिलाफ मैच से हटता तो उसका एशिया कप का सफर यहीं खत्म हो जाता। रिपोर्ट्स के अनुसार, सुपर-4 में पहुंचने का मौका पाने के लिए पाकिस्तान को इस मुकाबले में जीतना ही होगा। वहीं सूत्रों का कहना है कि अगर पाकिस्तान UAE को हराता है और भारत सुपर-4 में पहुंचता है, तो दोनों टीमें 21 सितंबर को फिर से आमने-सामने हो सकती हैं। ऐसे में एक बार फिर हैंडशेक विवाद की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।