1 घंटा, 6 मेल और क्लोज़-डोर मीटिंग…
कैसे पाकिस्तान की धमकी बनी सिर्फ ड्रामा
1 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Aisa Cup Pakistan Cricket Team: एशिया कप में पाकिस्तान के बने रहने या टूर्नामेंट से हटने को लेकर कई दिनों से अटकलें लग रही थीं। यूएई में मैच से ठीक पहले भी स्थिति साफ नहीं थी। भारी ड्रामे और बैठकों के बीच आखिरकार पाकिस्तान की टीम मैदान पर उतरी और यूएई के खिलाफ मैच खेला। मुकाबले में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर सुपर-फोर के लिए क्वालीफाई भी कर लिया, लेकिन सवाल यह बना हुआ है कि मैच एक घंटे देरी से क्यों शुरू हुआ और किस वजह से इतना विवाद खड़ा हुआ।
रेफरी को हटाने पर अड़ा PCB पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी की अगुवाई में विवाद तब शुरू हुआ जब उन्होंने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की। पीसीबी का आरोप था कि भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान टॉस के समय आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। उनका कहना था कि कप्तान सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा ने हाथ नहीं मिलाया और पाइक्रॉफ्ट ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई।
ICC का जवाब और PCB की धमकी पीसीबी ने 15 सितंबर को आईसीसी को ईमेल भेजकर शिकायत की। आईसीसी ने जांच के बाद साफ कहा कि पाइक्रॉफ्ट ने कोई गलती नहीं की और वे सिर्फ एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के निर्देशों का पालन कर रहे थे। आईसीसी ने यह भी बताया कि पाइक्रॉफ्ट ने स्थिति को अच्छे से संभाला और टीवी पर असहज माहौल बनने से बचाया। लेकिन पीसीबी ने इस जवाब को मानने से इनकार कर दिया और धमकी दी कि अगर पाइक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया तो वे टूर्नामेंट से हट जाएंगे।
मीटिंग और वायरल वीडियो आईसीसी ने अपने रुख को दोहराते हुए साफ किया कि किसी टीम के दबाव में रेफरी बदले नहीं जा सकते। इसके बाद भी पीसीबी ने लगातार ईमेल भेजे। 17 सितंबर को उन्होंने नया आरोप लगाया कि भारत के खिलाफ मैच के दौरान और बाद में भी आचार संहिता का उल्लंघन हुआ। इस बीच पाइक्रॉफ्ट ने पाकिस्तानी कप्तान आगा सलमान और मैनेजर नवीद अकरम चीमा को बातचीत के लिए बुलाया। इस मीटिंग में कोच माइक हेसन भी मौजूद थे। कहा जा रहा है कि इस दौरान पाइक्रॉफ्ट ने गलतफहमी दूर करने की कोशिश की। पाकिस्तान का दावा है कि उन्होंने माफी मांगी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक माफी का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि पाइक्रॉफ्ट ने कोई गलती नहीं की। इस मीटिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है, हालांकि उसमें ऑडियो बंद है।
आखिरकार मैच देरी से शुरू हुआ कुल छह ईमेल और लगातार बातचीत के बाद सिर्फ एक ही चीज बदली पाकिस्तान और यूएई का मैच एक घंटे देरी से शुरू हुआ। बाकी सब कुछ जस का तस रहा। मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट ही रहे और वे आगे भी टूर्नामेंट के मैचों में अपनी जिम्मेदारी निभाते रहेंगे। पाकिस्तान ने भले ही धमकी दी, लेकिन अंत में मैदान पर उतरकर जीत हासिल की और सुपर-फोर में जगह बना ली।