PAN Card धारक ध्यान दें… 1 जनवरी से बंद न हो जाए आपका कार्ड, तुरंत कर लीजिए ये जरूरी काम,
वरना पछताना पड़ेगा
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
देशभर के करोड़ों लोगों के लिए जरूरी खबर आई है। अगर आपने अब तक अपना PAN (Permanent Account Number) अपने Aadhaar से लिंक नहीं कराया है, तो सावधान हो जाइए। केंद्र सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन लोगों ने 31 दिसंबर 2025 तक PAN और Aadhaar को लिंक नहीं किया, उनका PAN कार्ड 1 जनवरी 2026 से डिएक्टिवेट हो जाएगा। यह निर्देश केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने जारी किया है। PAN एक बेहद जरूरी दस्तावेज है जो हर आर्थिक लेनदेन और बैंकिंग कामों में इस्तेमाल होता है।
PAN डिएक्टिवेट हुआ तो क्या होगा? अगर आपका PAN कार्ड बंद (Deactivate) हो गया तो आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। सबसे पहले, आप नया बैंक खाता या डीमेट खाता नहीं खोल पाएंगे। साथ ही, किसी भी खाते में 50,000 से अधिक की रकम जमा नहीं कर सकेंगे। आप शेयर बाजार में निवेश नहीं कर पाएंगे और न ही सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे जो वित्तीय कल्याण से जुड़ी हैं। इतना ही नहीं, बैंक से लोन लेना, मकान या गाड़ी खरीदना या बेचना, सबकुछ रुक जाएगा। अगर आप व्यापारी हैं, तो बिजनेस के लिए भी PAN जरूरी होता है, ऐसे में कार्ड डिएक्टिवेट होने पर कारोबार पर असर पड़ेगा।
ऐसे करें PAN और Aadhaar को लिंक सरकार ने PAN और Aadhaar को जोड़ने की प्रक्रिया को बहुत आसान बना दिया है।
अब अपना PAN नंबर और Aadhaar नंबर दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें।
अगर दोनों पहले से लिंक हैं, तो स्क्रीन पर पॉप-अप मैसेज आ जाएगा।
अगर नहीं, तो वेबसाइट आपसे आपका मोबाइल नंबर मांगेगी। उस पर OTP आएगा, जिसे दर्ज करने के बाद लिंकिंग पूरी हो जाएगी।
CBDT क्या है और इसका काम क्या? CBDT (Central Board of Direct Taxes), वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के तहत काम करता है। इसका काम देश में प्रत्यक्ष कर (Direct Tax) से जुड़ी नीतियां और नियम बनाना है, जैसे इनकम टैक्स के नियम। वहीं, आयकर विभाग (Income Tax Department) सीधे कर वसूली और इन नीतियों को लागू करने का काम करता है। सीधे शब्दों में कहें तो CBDT नीतियां बनाता है और आयकर विभाग उन्हें लागू करता है।