RJD ने कांग्रेस पर दबाव बना के छिना मुख्यमंत्री पद,
आरा में महागठबंधन पर पीएम मोदी का हमला
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार चुनाव को लेकर आरा में जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि राजद का कोई उम्मीदवार मुख्यमंत्री पद का चेहरा बने, लेकिन राजद ने दबाव बनाकर मुख्यमंत्री पद छीन लिया। पीएम ने कहा कि राजद और कांग्रेस के बीच बड़ा टकराव है और इससे बिहार का नुकसान होगा। उन्होंने बिहार के विकास, रोजगार और किसानों के लिए किए जा रहे प्रस्तावों का जिक्र करते हुए जनता से एनडीए को भारी मतों से जिताने की अपील की। मोदी ने कहा कि एनडीए का घोषणापत्र ईमानदार वादी है, जबकि विपक्ष के वादे झूठे और छल-कपट पर आधारित हैं।
विकसित बिहार और नौकरी का वादा पीएम मोदी ने कहा कि उनमें और उनकी सरकार में बिहार के औद्योगिक विकास पर जोर दिया जाएगा ताकि बिहार के युवाओं को बिहार में ही रोज़गार मिले। उन्होंने बताया कि एनडीए ने एक करोड़ रोजगार देने का लक्ष्य रखा है और इसका ठोस प्लान भी जनता के सामने रखा गया है। उनका कहना था कि बिहार का युवा बिहार में ही काम करेगा और राज्य का नाम रोशन करेगा।
किसानों और दुग्ध मिशन पर योजना मोदी ने कहा कि वर्तमान में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं और नई एनडीए सरकार इसमें 3,000 रुपये और जोड़ने की तैयारी में है। उन्होंने बिहार दुग्ध मिशन की घोषणा का जिक्र किया और कहा कि कभी बिहार मछली मंगवाता था, अब वह अन्य राज्यों को मछली बेचता है। मोदी ने बताया कि मेक इन इंडिया के साथ बिहार को छोटे और कुटीर उद्योगों के नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
कानून, सुरक्षा और वन रैंक व वन पेंशन का कहना पीएम ने देश की सुरक्षा और सैनिक परिवारों को महत्व देते हुए वन रैंक वन पेंशन (OROP) पूरा करने का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने इसे लागू करके सैनिक परिवारों का दायित्व निभाया है।
आस्था पर हमला: विपक्ष पर तीखा आरोप मोदी ने आरोप लगाया कि राजद-कांग्रेस के नेताओं ने बिहार की आस्था का अनादर किया। उन्होंने कहा कि कुछ नेताओं ने प्रयाग कुंभ और छठ महापर्व जैसे पावन आयोजनों का तिरस्कार किया और बिहार की जनता इसे माफ नहीं करेगी। सभा में उन्होंने बिहार के तेज विकास, ईमानदार शासन और सामाजिक-सांस्कृतिक सम्मान की बात दोहराई और जनता से एनडीए को विजयी बनाने की अपील की।