भूटान से मोदी का सख्त संदेश, कहा- दिल्ली ब्लास्ट करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा…
हरकत में जांच एजेंसियां
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इस धमाके को एक साजिश करार देते हुए कहा कि इसके पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा। पीएम मोदी ने कहा कि वह बहुत भारी मन से भूटान पहुंचे हैं क्योंकि यह घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है। मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 11 नवंबर की सुबह भूटान की राजधानी थिम्फू पहुंचे, जहां उन्होंने एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अपनी स्पीच की शुरुआत में ही उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट का जिक्र करते हुए कहा, मैं यहां बहुत भारी मन से आया हूं। कल शाम दिल्ली में हुई भयावह घटना ने हर भारतीय के दिल को व्यथित कर दिया है। मैं पीड़ित परिवारों के दुख को समझता हूं। पूरा देश इस कठिन घड़ी में उनके साथ खड़ा है।
रातभर एजेंसियों के साथ संपर्क में था प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि सोमवार रात से ही वह दिल्ली धमाके की जांच कर रही एजेंसियों के साथ लगातार संपर्क में थे। उन्होंने कहा, मैं रातभर सभी एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों के साथ संपर्क में था। विचार-विमर्श जारी था, जानकारियों के तार जोड़े जा रहे थे। हमारी एजेंसियां बहुत तेजी से काम कर रही हैं और वे साजिश की तह तक जाएंगी। पीएम ने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि साजिश रचने वाले किसी भी व्यक्ति या समूह को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि देश के खिलाफ ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी।
भूटान दौरे पर बोले पीएम- भारत-भूटान के रिश्ते सशक्त दिल्ली ब्लास्ट पर दुख जताने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने भारत और भूटान के मजबूत रिश्तों पर बात की। उन्होंने कहा, 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद मेरी पहली विदेश यात्रा भूटान की ही थी। तब भी मैं भावनाओं से भरा था और आज भी वही अपनापन महसूस कर रहा हूं। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और भूटान ने हमेशा कठिन परिस्थितियों में एक-दूसरे का साथ दिया है। अब जब दोनों देश विकास की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं, तो हमारी energy partnership इस विकास को नई दिशा दे रही है।
भूटान विश्व का पहला कार्बन निगेटिव देश प्रधानमंत्री ने भूटान की पर्यावरण नीति की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि “भूटान विश्व का पहला कार्बन निगेटिव देश बनकर एक उदाहरण पेश कर चुका है। यह His Majesty The 4th King और The 5th King के दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम है। उन्होंने कहा कि भूटान का sustainable development और environment first विजन आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है।