पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी का कानपुर दौरा रद्द,
24 अप्रैल को मधुबनी में पंचायती राज दिवस में लेंगे हिस्सा
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 अप्रैल को होने वाला कानपुर दौरा रद्द कर दिया है। यह फैसला जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लिया गया। इस हमले में लगभग 27 नागरिकों की मौत हुई है। मारे गए लोगों में कानपुर के रहने वाले शुभम भी शामिल हैं। प्रधानमंत्री कानपुर में 20,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करने वाले थे। लेकिन, हमले की गंभीरता को देखते हुए कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। शुभम, जो एक सीमेंट कंपनी चलाते थे, 16 अप्रैल को अपने परिवार के साथ कश्मीर घूमने गए थे। उनके साथ पत्नी, माता-पिता, बहन, बहनोई और अन्य रिश्तेदार भी थे। सभी ने पहले सोनमर्ग और गुलमर्ग घूमा, फिर पहलगाम पहुंचे। वहीं बईसारन इलाके में हमला हुआ। यह हमला पर्यटकों को निशाना बनाकर किया गया था।
मोदी-बिन सलमान की बैठक में आतंकवाद की निंदा
हमले के बाद प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ दिया। वे तुरंत दिल्ली लौटे। दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, विदेश मंत्री एस. जयशंकर और विदेश सचिव विक्रम मिस्री से मुलाकात की। सभी ने मिलकर पहलगाम की स्थिति पर चर्चा की। सऊदी अरब में पीएम मोदी ने आधिकारिक डिनर में भी हिस्सा नहीं लिया। उन्होंने अन्य कार्यक्रम भी रद्द किए। बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी और सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने एक बैठक की। इस बैठक में दोनों नेताओं ने पहलगाम हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ मिलकर लड़ने की बात भी कही।
24 अप्रैल को प्रधानमंत्री बिहार का करेंगे दौरा
अब प्रधानमंत्री 24 अप्रैल को बिहार के मधुबनी जाएंगे। वहां पंचायती राज दिवस पर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। देशभर से लोग इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जुड़ेंगे। सरकार ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से एकजुट रहने की अपील की है।