प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में कई,
देशों के नेताओं से की महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठकें
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में चल रहे जी-20 शिखर सम्मेलन के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई देशों के नेताओं से द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए महत्वपूर्ण बैठकें कीं। इस दौरान उन्होंने ब्रिटेन, फ्रांस, दक्षिण कोरिया, ब्राजील, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा समेत कई अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात की। पीएम मोदी का फोकस वैश्विक समस्याओं के समाधान और साझा विकास पर रहा।
विश्व नेताओं से चर्चा और साझा प्रतिबद्धता प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर से मुलाकात कर भारत-ब्रिटेन सहयोग को नई दिशा देने की बात कही। मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी द्विपक्षीय संबंधों और वैश्विक मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई। मोदी ने कहा कि भारत-फ्रांस संबंध दुनिया की भलाई के लिए ताकत बन रहे हैं।
दक्षिण कोरिया और ब्राजील के साथ सार्थक वार्ता मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली-जे-म्युंग से इस साल दूसरी बार मुलाकात की और साझा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की बात की। ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डी सिल्वा के साथ भी व्यापार और सांस्कृतिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा हुई। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से भी “सार्थक” वार्ता की।
अन्य देशों के नेताओं से मुलाकात प्रधानमंत्री मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, अंगोला के राष्ट्रपति जोआओ मैनुअल गोंजाल्वेस लौरेंको, सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वोंग और वियतनाम के पीएम फाम मिन्ह चिन से मुलाकात की। जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ और विश्व व्यापार संगठन (WTO) प्रमुख डॉ. न्गोजी ओकोन्जो-इवेला से भी उन्होंने महत्वपूर्ण चर्चा की।
वैश्विक स्वास्थ्य और सुरक्षा पर जोर पीएम मोदी ने WHO के DG टेड्रोस घेब्रेयेसस से भी मुलाकात कर एक स्वस्थ वैश्विक व्यवस्था बनाने पर विचार साझा किया। जी-20 शिखर सम्मेलन के उद्घाटन सत्र में उन्होंने वैश्विक विकास मानदंडों पर पुनर्विचार और मादक पदार्थ-आतंकवाद के खिलाफ गठजोड़ बनाने का प्रस्ताव रखा। इस प्रकार प्रधानमंत्री मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत की वैश्विक छवि मजबूत करने के साथ-साथ द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को नया आयाम दिया।