हर हर महादेव के जयघोष के साथ काशी पहुंचे पीएम मोदी,
ऑपरेशन सिंदूर से लेकर किसानों तक सबका जिक्र
1 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
PM Narendra Modi: सावन के पावन महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने हर हर महादेव के जयघोष के साथ काशीवासियों का अभिवादन किया और भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले से लेकर किसान कल्याण योजनाओं, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की एकता जैसे अहम मुद्दों पर खुलकर बात की।
बेटियों के सिंदूर का बदला पूरा हुआ
पीएम मोदी ने सबसे पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की चर्चा की, जिसमें 26 निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उन्होंने भावुक होकर कहा, मेरा हृदय बहुत तकलीफ से भर गया था। मैंने बाबा विश्वनाथ से यही प्रार्थना की थी कि पीड़ित परिवारों को दुख सहने की शक्ति दें। साथ ही, अपनी बेटियों के सिंदूर का जो वचन मैंने दिया था, उसे पूरा किया। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता महादेव के आशीर्वाद और जवानों के पराक्रम का परिणाम है।
10 करोड़ किसानों को भेजी गई सम्मान निधि
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में किसानों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि आज काशी से 21 हजार करोड़ रुपये की पीएम किसान सम्मान निधि देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में भेजी गई है। उन्होंने कहा कि जब काशी से धन जाता है तो वह अपने आप प्रसाद बन जाता है। इसे उन्होंने किसान उत्सव बताया और कहा कि यह अवसर काशी, सावन और किसानों के कारण बहुत पवित्र है।
तमिलनाडु के मंदिर और एकता का संदेश
मोदी ने कुछ दिन पहले के अपने तमिलनाडु दौरे की याद साझा की। उन्होंने बताया कि वे वहां 1000 साल पुराने उस मंदिर गए थे, जिसे चोल सम्राट राजेंद्र चोल ने बनवाया था। उन्होंने कहा कि राजेंद्र चोल उत्तर से गंगाजल लाकर दक्षिण को जोड़ते थे। आज काशी-तमिल संगमम जैसे प्रयास उसी परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं।
बैंकों के अभियान की तारीफ
प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते 10 वर्षों में 55 करोड़ लोगों के खाते खोले गए, जिनमें से कई ने कभी बैंक तक नहीं देखा था। अब केवाईसी जरूरी है, इसके लिए बैंक कर्मचारी पंचायतों तक पहुंच रहे हैं। एक महीने में एक लाख बैंक पंचायतों तक जा चुके हैं, ये अपने आप में बदलाव की मिसाल है।
जो भारत पर वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा
पीएम मोदी ने एक बार फिर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का ज़िक्र करते हुए कहा कि जो भारत पर वार करेगा, वो पाताल में भी नहीं बचेगा। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि भारत ने आतंकियों के ठिकाने मिटा दिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या सिंदूर तमाशा हो सकता है क्या आतंकवादियों को मारने से पहले सपा से इजाजत लूंगा।