पहलगाम आतंकी हमला: मधुबनी में गरजे पीएम मोदी,
कहा-आ गया आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
मधुबनी (बिहार), 24 अप्रैल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। पीएम मोदी ने कहा कि अब आतंकियों को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हम हमलावरों को धरती के आखिरी छोर तक खदेड़ेंगे और सख्त सजा देंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस हमले में कई मासूम लोगों की जान गई। किसी ने बेटा खोया, किसी ने भाई और किसी ने जीवनसाथी। उन्होंने बताया कि शहीदों में हर भाषा और हर राज्य के लोग शामिल थे। देशभर में इस हमले को लेकर गुस्सा है, और सभी पीड़ितों के परिवारों के साथ पूरा देश खड़ा है।
आतंकवाद भारत की आत्मा को नहीं तोड़ सकता: मोदी
मोदी ने स्पष्ट किया कि आतंकवाद भारत की आत्मा को नहीं तोड़ सकता। उन्होंने कहा कि इलाज करवा रहे घायलों के लिए भी सरकार पूरी कोशिश कर रही है। दुनिया भर के नेताओं और देशों ने भारत का समर्थन किया है। कार्यक्रम में पीएम ने पंचायती राज दिवस की बधाई दी और बिहार में हजारों करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में गांवों का तेजी से विकास हुआ है। 2 लाख से ज्यादा पंचायतों को इंटरनेट से जोड़ा गया है और 5.5 लाख से ज्यादा सेवा केंद्र गांवों में खुले हैं।
महिलाओं को पंचायतों में 50% आरक्षण देने वाला पहला राज्य बना बिहार
इसके साथ ही महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष कदम भी उठाए गए हैं। बिहार पहला राज्य है जहां पंचायतों में महिलाओं को 50% आरक्षण मिला। जीविका दीदियों को 1000 करोड़ रुपये की सहायता दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तक 4 करोड़ घर बने हैं, जिनमें बिहार के 57 लाख घर शामिल हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य, जल, शिक्षा और रोजगार के लिए भी कई योजनाएं लागू की गई हैं। सीएम नीतीश कुमार ने पीएम की सराहना करते हुए कहा कि देश आतंक के खिलाफ एकजुट है।