अब आतंकवाद की कमर तोड़ेगा भारत,
सेनाओं को फ्री हैंड का ऐलान, कार्रवाई का तरीका और समय तय करेंगे सशस्त्र बल
1 days ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
Pahalgam Attack Response: पहलगाम हमले के बाद देश भर में भारी आक्रोश है। देश भर में लोग सड़कों पर पाकिस्तान और आतंकवाद के विरुद्ध प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय इंटेलिजेंस ने भी इस हमले का मास्टरमाइंड पूर्व पाकिस्तानी कमांडर हाशिम मूसा को बताया है। इसके बाद भारत सरकार ने अब आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देने का फैसला कर लिया है। मंगलवार को PM मोदी ने आतंकवाद से निपटने के लिए सेनाओं को खुली छूट दे दी है। ये फैसला PM मोदी ने तीनो सेना प्रमुखों के साथ हुई है एक हाई लेवल मीटिंग में लिया है।
कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय सेना तय करे
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं को फ्री हैंड देने का ऐलान किया है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा, “आतंकवाद को करारा झटका देना हमारा राष्ट्रीय संकल्प है। हमें भारतीय सशस्त्र बलों की पेशेवर क्षमताओं पर पूरा विश्वास है। वे अब आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई का तरीका, लक्ष्य और समय स्वयं तय करें।”
तीनों सेना प्रमुखों के साथ हाई लेवल मीटिंग
मिली जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री इन दिनों आतंकवाद से निपटने के लिए हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं। यह बात भी पीएम मोदी ने मंगलवार को तीनों सेनाओं के प्रमुखों, NSA अजीत डोभाल और CDS अनिल चौहान के साथ हाई लेवल मीटिंग में कही। सूत्रों के मुताबिक, यह बैठक डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस मीटिंग के आधे घंटे बाद गृहमंत्री अमित शाह और RSS प्रमुख मोहन भागवत पीएम आवास पहुंचे। जिसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारत जल्द ही आतंकवाद के विरुद्ध कड़ा एक्शन ले सकता है।