भूटान दौरे से लौटे पीएम मोदी सीधे पहुंचे LNJP अस्पताल, कहा- षड्यंत्रकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा,
आज NIA जांच पर अहम बैठक
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय भूटान यात्रा से लौटते ही सीधे एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट में घायल लोगों से मुलाकात की। दिल्ली पहुंचने के बाद पीएम मोदी बिना देरी किए अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों की टीम से भी बातचीत की और इलाज में कोई कमी न रहने का निर्देश दिया। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार पीड़ितों की हर संभव मदद करेगी और दोषियों को सख्त सजा दी जाएगी।
षड्यंत्रकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा – पीएम मोदी का सख्त संदेश अस्पताल में घायलों से मिलने के बाद पीएम मोदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार पूरी सख्ती से कार्रवाई करेगी। इससे पहले भूटान में अपने संबोधन के दौरान भी पीएम मोदी ने स्पष्ट कहा था कि भारत किसी भी साजिश को बर्दाश्त नहीं करेगा।
एनआईए संभालेगी दिल्ली ब्लास्ट की जांच लाल किला मेट्रो ब्लास्ट मामले की जांच NIA को सौंपी गई है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में UAPA की धारा 16 और 18, विस्फोटक अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं के तहत कोतवाली थाने में केस दर्ज किया है। अब NIA पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
क्या कार में सवार था डॉ. उमर? जांच एजेंसियों के मुताबिक, जिस कार में धमाका हुआ था, उसमें जम्मू-कश्मीर के पुलवामा निवासी डॉ. उमर मोहम्मद के सवार होने की आशंका है। उमर ने 2017 में श्रीनगर के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से MBBS किया था और फरीदाबाद के अल फलाह यूनिवर्सिटी में पढ़ाता था। हालांकि, डीएनए रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि वह कार में मौजूद था या नहीं।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया भयानक मंजर ब्लास्ट में मारे गए लोगों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट चुकी थीं। शरीर की हड्डियां टूटी थीं और सिर पर गहरी चोट के निशान मिले हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, अत्यधिक दबाव और खून बहने से मौत हुई।
देशभर में हाई अलर्ट, कई राज्यों में सर्च ऑपरेशन जारी ब्लास्ट के बाद एनआईए और सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, फरीदाबाद, धौज और फतेहपुर तगा समेत कई इलाकों में छापेमारी की है। आतंकी नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश जारी है। प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज एक उच्चस्तरीय बैठक होगी, जिसमें जांच की प्रगति पर चर्चा की जाएगी।