'मन की बात' में पीएम मोदी का ऐलान:
पहलगाम हमले के दोषियों को मिलेगी सख्त सजा
3 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो शो 'मन की बात' के 121वें एपिसोड में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की। प्रधानमंत्री ने हमले में मारे गए नागरिकों के परिवारों को न्याय का आश्वासन दिया और कहा कि न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले में कई निर्दोष नागरिकों की जान गई थी, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने इसे लेकर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा, आज जब मैं आपसे बात कर रहा हूं, मेरे दिल में गहरी पीड़ा है। उन्होंने यह भी बताया कि यह हमला केवल जम्मू और कश्मीर ही नहीं, बल्कि पूरे देश को दुखी और आक्रोशित कर गया है। मोदी ने कहा कि यह हमले की तस्वीरें देखकर हर भारतीय गुस्से में है, चाहे वह किसी भी राज्य या भाषा से हो। उन्होंने कहा, हमले ने हर भारतीय के दिल में आक्रोश पैदा किया है। हम सब पीड़ित परिवारों के साथ हैं।
कश्मीर में शांति और विकास को बाधित करने की कोशिश
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवादियों और उनके आकाओं पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए कहा कि कश्मीर में शांति और विकास की प्रक्रिया को बाधित करने के लिए यह हमला किया गया। उन्होंने कहा, कश्मीर में शांति लौट रही थी। विकास का रास्ता साफ हो रहा था, लेकिन आतंकवादियों को यह नहीं पचा। आतंकवादी और उनके समर्थक कश्मीर को फिर से संकट में डालना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि कश्मीर में विकास की प्रक्रिया तेज हो रही थी। स्कूल, कॉलेजों में रौनक लौट आई थी, निर्माण कार्य तेज गति से चल रहे थे और पर्यटन के आंकड़े भी रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रहे थे। इस स्थिति को देखकर देश के दुश्मनों को यह सब अच्छा नहीं लगा और उन्होंने इस तरह के हमले को अंजाम दिया।
प्रधानमंत्री मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता का किया ऐलान
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरी दुनिया भारत के साथ खड़ी है। उन्होंने यह भी कहा कि उन आतंकवादियों और साजिशकर्ताओं को कठोर सजा दी जाएगी जो इस हमले के पीछे थे। उन्होंने अंत में पीड़ित परिवारों को विश्वास दिलाया कि उन्हें न्याय मिलेगा और आतंकवाद के खिलाफ भारत की एकजुटता मजबूत रहेगी।