पोर्न इंडस्ट्री छोड़ इस्लाम में आ गई मशहूर एक्ट्रेस,
अब हिजाब में कर रही नमाज़
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Rae Lil Black: इंसान का अतीत चाहे जैसा भी हो, अगर वह सही रास्ते पर लौटना चाहे तो समाज उसे नए सिरे से स्वीकार कर सकता है। इसी सोच का उदाहरण बनी हैं जापानी-अमेरिकी कंटेंट क्रिएटर और पूर्व आपत्तिजनक फिल्मों की अभिनेत्री रे लिल ब्लैक (Rae Lil Black), जिनका असली नाम के आसाकुरा (Kae Asakura) है। वयस्क फिल्मों में काम कर चुकीं रे ने अब इस्लाम धर्म अपना लिया है। वह हिजाब पहनती हैं, रोज़ा रखती हैं और मस्जिदों में नमाज़ पढ़ते हुए दिखती हैं। उनके सोशल मीडिया पोस्ट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं।
इस्लाम अपनाने के बाद नया जीवन रे लिल ब्लैक ने अपने नए जीवन की शुरुआत इस्लाम के नियमों का पालन कर की है। सोशल मीडिया पर वह हिजाब और बुर्के में नजर आ रही हैं। कई तस्वीरों और वीडियो में वह रमज़ान के दौरान रोज़े रखते हुए और मस्जिदों में इबादत करते हुए दिखाई दीं। इतना ही नहीं, उन्होंने मलेशिया के पारंपरिक व्यंजन जैसे नासी लेमक और नासी कंदार का स्वाद लेते हुए अपने अनुभव भी साझा किए हैं। उनके मुताबिक, यह सफर सिर्फ धर्म बदलने का नहीं बल्कि आत्मिक शांति पाने का है।
पुरानी सामग्री से विवाद हालांकि उनका यह फैसला विवादों से अछूता नहीं रहा। इसी साल उनका एक पुराना वीडियो दोबारा सामने आया, जिससे लोगों ने सवाल उठाना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि अगर उन्होंने सच में इस्लाम अपना लिया है तो उनकी पुरानी सामग्री अब भी क्यों जारी हो रही है? इस पर रे लिल ब्लैक ने साफ किया कि पुराने वीडियो वह खुद जारी नहीं कर रहीं। उनका कहना है कि फिल्म कंपनियां दो साल पुराने वीडियो रिलीज कर रही हैं और उनके पास इसे रोकने का अधिकार नहीं है।
आलोचना और समर्थन दोनों सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बंटी हुई हैं। कुछ लोग उनके फैसले को पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं, तो वहीं कई लोग उनका समर्थन कर रहे हैं। समर्थकों का कहना है कि अगर कोई इंसान बदलना चाहता है तो उसे मौका दिया जाना चाहिए। एक मुस्लिम यूज़र ने लिखा, नीयत देखने की जरूरत है, ताने मारने की नहीं। रे लिल ब्लैक ने भी माना कि वह अब भी पुराने कॉन्ट्रैक्ट में बंधी हैं, जिसकी वजह से तुरंत सब कुछ बदलना आसान नहीं है। बावजूद इसके, उनके पोस्ट्स यह साफ करते हैं कि वह अपने नए जीवन को लेकर गंभीर हैं।