न्यूड थीम पार्टी का भंडाफोड़, रायपुर पुलिस की छापेमारी में 5 आयोजक गिरफ्तार,
जानें क्या है मामला
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Raipur Nude Party Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में न्यूड पार्टी आयोजित करने के मामले ने बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। शनिवार को होने वाली इस पार्टी के पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया। मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया और कांग्रेस व बीजेपी आमने-सामने आ गए। विरोध तेज होते ही पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 5 आयोजकों को हिरासत में लिया है। फिलहाल क्राइम ब्रांच में उनसे पूछताछ जारी है।
सोशल मीडिया पर पोस्टर वायरल इस विवादित पार्टी का पोस्टर वायरल होते ही कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया। दोनों पार्टियां एक-दूसरे पर इस आयोजन को बढ़ावा देने के आरोप लगाने लगीं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक दल शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा, जिसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई और कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही आयोजकों को पकड़ लिया। बताया गया कि आयोजक सफाई देने एसपी ऑफिस पहुंचे थे, जहां से उन्हें हिरासत में लिया गया।
कानून के खिलाफ थी थीम सूत्रों के मुताबिक, आयोजकों ने सोशल मीडिया और प्राइवेट ग्रुप्स के जरिए लोगों को आमंत्रित किया था। चूंकि पार्टी न्यूड थीम पर आधारित थी, इसलिए इसे भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध माना गया। पुलिस अब आयोजकों से पूछताछ कर रही है, जिसमें पार्टी के उद्देश्य, आमंत्रित मेहमानों की सूची और फंडिंग के बारे में सवाल पूछे जा रहे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आयोजक युवा हैं और उन्होंने इसे ‘फन इवेंट’ बताया था, लेकिन यह कानून के खिलाफ था।
दूसरा पोस्टर भी आया सामने विवाद के बीच अब एक और पोस्टर वायरल हो रहा है। इस बार स्ट्रेंजर हाउस पार्टी का पोस्टर सामने आया है, जो 21 सितंबर को आयोजित होने की बात कही गई है। पुलिस अब इस पार्टी के आयोजकों को भी तलाश रही है। फिलहाल रायपुर पुलिस मामले पर कड़ी नजर रखे हुए है और अधिकारियों ने साफ किया है कि ऐसे किसी भी अवैध आयोजन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।