पैंट उतरवाकर देखा मोमिन है या काफिर,
पहलगाम आतंकी हमले पर राजा भैया ने कहा 'आतंकियों का भी मजहब होता है'
7 days ago
Written By: Sushant Pratap Singh
'आतंक का मजहब होता है' ये बात पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कुंडा विधायक राजा भैया ने सोशल मीडिया पर लिखा है। कश्मीर में टूरिस्ट स्टेशन बनाए जाने वाले पहलगाम में आतंकियों ने धर्म पूछकर 26 लोगों की हत्या की। जिसपर राजा भैया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर आतंकियों को लेकर पोस्ट किया, राजा भैया के इस पोस्ट पर अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज ने भी साथ दिया है।
हम अपने ही जेब से करते हैं आतंकियो को फंड
राजा भैया ने X पर लिखा कि कश्मीर में हिंदू पहले ही मारे जा चुके हैं। जब हम गर्मियों की छुट्टियों में अपने बच्चों को कश्मीर घुमाने ले जाते हैं, तो हम अपने परिवार के जीवन को खतरे में डालते हैं और आतंकवादी, अलगाववादी, जेहादी ताकतों को आर्थिक रूप से मजबूत करते हैं। हम अपने ही खिलाफ छेड़े गए जिहाद को अपनी ही जेब से फंड करते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है।
पैंट उतरवाकर तय किया कि अगला हिन्दू है या मुसलमान
राजा भैया ने आगे लिखा कि जिन पर्यटकों की उनके परिजनों के सामने बर्बरतापूर्वक हत्या कर दी गई, आतंकियों ने उनकी पैंट उतरवाकर यह तय किया कि वे मोमिन हैं या काफिर। कलावा देखकर और वस्त्र उतारकर धर्म देखने के बाद गोली मारने वाले आतंकियों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि आतंकवाद का मजहब होता है। राजा भैया ने आगे कहा कि डल झील में नावों पर सपरिवार सेल्फी लेकर हम पूरी दुनिया को यह मैसेज देते हैं कि कश्मीर में अमन-चैन है, लेकिन इसकी असलियत आज एक बार फिर सबके सामने आ गई।
कश्मीरियों की मानसिकता अलगाववादी
राजा भैया ने आगे लिखा कि इसमें कोई शक नहीं कि कश्मीर में लगभग सभी की मानसिकता अलगाववादी है। कोई सामने से तो कोई पीछे से आतंक का समर्थन करता है और वहां के राजनैतिक दल भी इन्हीं का समर्थन करते हैं। ऐसे में हम कश्मीर जाकर उनके अल-जेहाद को ही बल देते हैं।
यहां क्लिक करके देखें राजा भैया ने X पर क्या लिखा....
https://twitter.com/Raghuraj_Bhadri/status/1914742265551183972