राजस्थान के प्रतापगढ़ में 4 घंटे के अंदर दो बार कांपी धरती, भूकंप से सहमे लोग,
CCTV Video आया सामने
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Rajasthan earthquake 2025: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले में रविवार सुबह फिर से धरती हिल गई। जिले के कई इलाकों में दो बार भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। पहली बार सुबह 7:55 बजे और फिर 11:15 बजे कंपन दर्ज किया गया। इस दौरान लोगों में घबराहट फैल गई और वे अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के इन झटकों ने एक बार फिर लोगों के मन में डर बैठा दिया। हालांकि अभी तक किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। जिला प्रशासन ने तुरंत एडवाइजरी जारी कर लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
धमोत्तर इलाके में महसूस हुए तेज झटके
भूकंप के झटके प्रतापगढ़ जिले के धमोत्तर क्षेत्र के टांडा, मानपुर, करमदीखेड़ा और सिद्धपुर में महसूस किए गए। झटकों के दौरान एक पेट्रोल पंप का CCTV वीडियो भी सामने आया है, जिसमें धरती में हलचल साफ तौर पर देखी जा सकती है। यह वीडियो करीब 16 सेकंड का है और यह सुबह 7:55 बजे का बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 मापी गई है। प्रशासन की ओर से बताया गया है कि दूसरा झटका 11:15 बजे महसूस हुआ।
23 जुलाई को भी आया था भूकंप
इस घटना ने लोगों की चिंता इसलिए भी बढ़ा दी है क्योंकि यह एक सप्ताह में दूसरी बार भूकंप आया है। इससे पहले 23 जुलाई की रात 10:21 पर भी इसी इलाके में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उस समय भी भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई थी और इसका केंद्र बांसवाड़ा जिला था। उस रात धमोत्तर, बोरी, टांडा और आमलीपाड़ा जैसे इलाकों में कंपन दर्ज किया गया था।
प्रशासन अलर्ट, लोगों से की सतर्क रहने अपील
लगातार दो बार भूकंप के झटके महसूस होने के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। एडवाइजरी जारी कर लोगों से कहा गया है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें। फिलहाल जिले में नुकसान की कोई सूचना नहीं है, लेकिन एहतियात के तौर पर सतर्कता जरूरी मानी जा रही है।