नए साल से सस्ती होंगी होम और कार लोन की EMI,
रेपो रेट 0.25% घटा
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
देश के आम लोगों को नए साल का बड़ा तोहफा देते हुए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ब्याज दरों में कटौती की है। आरबीआई की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) ने रेपो रेट में 0.25 फीसदी की कमी की घोषणा की, जिसके बाद यह दर घटकर 5.25 फीसदी हो गई है। इससे होम लोन और कार लोन की ईएमआई में राहत मिलेगी। इससे पहले भी आरबीआई ने फरवरी, अप्रैल और जून में कटौती की थी। इस तरह मौजूदा कैलेंडर ईयर में कुल 1.25 फीसदी की कटौती हो चुकी है। महंगाई में सुधार, आर्थिक वृद्धि के मजबूत संकेत और वैश्विक आर्थिक हालात को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
रेपो रेट में कटौती, ईएमआई होगी कम आरबीआई ने इस बार रेपो रेट 0.25% घटा दिया है, जिससे यह 5.25% पर आ गया है। इसके बाद बैंकों के लिए आरबीआई से कर्ज लेना सस्ता होगा और इसका सीधा फायदा ग्राहकों को EMI में राहत के रूप में मिलेगा। एमपीसी ने बताया कि उनका रुख न्यूट्रल रखा गया है, यानी आने वाले समय में और कटौती हो सकती है। अगस्त और अक्टूबर की मीटिंग में रेपो रेट स्थिर रहा था।
महंगाई अनुमान में बड़ी गिरावट आरबीआई ने महंगाई अनुमान में 0.60% की कटौती की है। अब पूरे वित्त वर्ष में महंगाई 2% रहने का अनुमान है, जबकि पहले 2.6% का अनुमान था। तिमाही आंकड़ों में भी बड़ी कमी की गई है। तीसरी तिमाही का अनुमान 1.8% से घटाकर 0.6% कर दिया गया, जबकि चौथी तिमाही में महंगाई 2.9% रह सकती है। वित्त वर्ष 2027 की पहली तिमाही में महंगाई अनुमान 4.5% से घटाकर 3.9% कर दिया गया है।
देश की ग्रोथ में बड़ा उछाल, पहली बार 7% से ऊपर अनुमान आरबीआई ने ग्रोथ अनुमान को बढ़ाकर 7.3% कर दिया है, जो पहले 6.8% था। यह पहली बार है जब ग्रोथ अनुमान 7% से ऊपर रखा गया है। दूसरी तिमाही की रियल ग्रोथ 8.2% रहने का अनुमान है। तिमाही ग्रोथ में भी बड़ी बढ़ोतरी की गई है तीसरी तिमाही का अनुमान 6.4% से बढ़ाकर 7% और चौथी तिमाही का अनुमान 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया है।
बैंकों के लिए 1 लाख करोड़ का OMO गिफ्ट आरबीआई ने दिसंबर में 1,00,000 करोड़ रुपए की सरकारी बॉन्ड खरीद की भी घोषणा की है। इससे बैंकों के पास लिक्विडिटी बढ़ेगी। इसके साथ ही 5 अरब डॉलर का तीन-वर्षीय डॉलर-रुपया स्वैप भी किया जाएगा। इससे बैंकिंग सिस्टम में लंबे समय तक स्थिर तरलता बनी रहेगी।