अब EMI बाउंस हुई तो फोन बन जाएगा शोपीस, अचानक से हो जाएगा लॉक,
RBI ला रहा बड़ा नियम
7 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
RBI Considers Remote Lock On Smartphones: नया नियम आने पर EMI बाउंस होने पर स्मार्टफोन रिमोटली लॉक हो जाएगा यह खबर युवाओं के लिए चिंता का विषय बन गई है। अब मोबाइल खरीदना आसान है पर भुगतान चूकने पर सिर्फ बैंक कॉल या ब्याज ही नहीं मिलेगा, बल्कि आपका फोन ही उपयोग के लायक नहीं रहेगा। रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) नए दिशा-निर्देशों पर विचार कर रहा है, जिसके तहत फाइनेंसर बकाया रहने पर खरीदे गए फोन को दूर से लॉक कर सकेंगे। ग्राहक को यह जानकारी पहले से दी जाएगी और खरीद के नियमों में लॉकिंग की शर्त दर्ज होगी। सावधान रहें हमेशा।
कैसे काम कर सकता है EMI बाउंस पर फोन लॉक
रिपोर्ट्स के अनुसार फाइनेंसर बैंक या NBFC, EMI भुगतान न होने पर खरीदे गए फोन को रिमोटली लॉक कर सकते हैं। लॉकिंग IMEI और सिम पहचान से जुड़ी होगी, इसलिए फोन का फैक्ट्री रीसेट करना भी काम नहीं करेगा। फोन ऑन तो होगा, पर उसकी अधिकांश सुविधाएँ और नेटवर्क सेवाएँ ब्लॉक रहेंगी। लॉक हटाने के लिए बकाया और जुर्माने के भुगतान के बाद ही अनलॉक प्रक्रिया संभव होगी।
RBI का नजरिया और शर्तें
RBI का फोकस पारदर्शिता और उपभोक्ता अधिकारों पर बताया जा रहा है। खबरों में कहा गया है कि अगर लॉकिंग लागू होगी तो फाइनेंसर को खरीद के समय स्पष्ट रूप से यह शर्त लिखकर बतानी होगी और ग्राहक की सहमति अनिवार्य होगी। यानी ग्राहक पहले से जान पाएगा कि किस स्थिति में फोन लॉक होगा और अनलॉक कैसे कराया जा सकेगा।
पहले की प्रैक्टिस और अंतर
कुछ स्मार्टफोन निर्माता और फाइनेंस प्रोग्राम पहले से ही EMI बाउंस पर फोन लॉक करने की सुविधा चला रहे हैं। समस्या यह रही कि कई बार यह शर्तें छिपी रहती थीं। नए निर्देशों से यह व्यवस्था पारदर्शी होगी और बिना जानकारी के लॉकिंग की संभावना कम हो जाएगी।
उपभोक्ताओं के लिए जरूरी टिप्स
EMI पर फोन लेते समय टर्म्स और कंडीशंस ध्यान से पढ़ें। ऑटो-डेबिट सेट कर लें और पेमेंट रिमाइंडर रखें। बैंक या फाइनेंसर का संपर्क विवरण सुरक्षित रखें और बाउंस होने पर तुरंत समन्वय करें। अगर लॉकिंग की शर्त हो तो अनलॉक प्रोसेस और चार्जेज की जानकारी पहले ही मांग लें।