लाल किला ब्लास्ट से पहले सीसीटीवी में दिखा आतंकी डॉक्टर उमर,
पुलिस ने डीएनए टेस्ट से की पहचान की पुष्टि
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके के बाद लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब पहली बार एक वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी डॉ. उमर नबी को साफ़ तौर पर देखा गया है। यह वही उमर है, जिसने 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए ब्लास्ट को अंजाम दिया था। सीसीटीवी फुटेज में वह तुर्कमान गेट की एक मस्जिद के पास टहलते हुए दिखाई दे रहा है। जांच में सामने आया है कि धमाके से पहले वह दिल्ली के कई इलाकों में घूमता रहा था और अब तक पुलिस को वह 50 से ज्यादा कैमरों में दिख चुका है।
तुर्कमान मस्जिद में 10 मिनट रुका था आतंकी उमर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को जो नया वीडियो मिला है, वह पुरानी दिल्ली की फैज इलाजी तुर्कमान मस्जिद का है। इसमें उमर नबी करीब 10 मिनट तक मस्जिद के अंदर दिखाई देता है। वहां उसने नमाज अदा की और इसके बाद उसी कार में बैठकर निकल गया, जिससे बाद में धमाका किया गया। माना जा रहा है कि मस्जिद से निकलने के कुछ ही मिनट बाद उसने लाल किले के पास विस्फोटक सामग्री से भरी गाड़ी ब्लास्ट कर दी।
धमाके से पहले कई जगह गया था उमर जांच में पता चला है कि डॉ. उमर धमाके से पहले दिल्ली के कई इलाकों में गया था। उसने सुनहरी मस्जिद की पार्किंग में दोपहर करीब 3:19 बजे अपनी गाड़ी खड़ी की थी। इससे पहले वह रामलीला मैदान के पास आसफ अली रोड स्थित मस्जिद में भी गया था, जहां वह लगभग तीन घंटे तक रुका और नमाज अदा की। पुलिस को शक है कि उसने इसी दौरान धमाके की अंतिम तैयारी की थी।
डीएनए टेस्ट से हुई पहचान की पुष्टि धमाके में उमर नबी की मौत भी हो गई थी। पुलिस को शुरुआती तौर पर उसके शव के पास कुछ दस्तावेज मिले थे, लेकिन पहचान को लेकर संदेह बना रहा। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने उसकी मां का डीएनए सैंपल लिया और जांच कराई। रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि धमाके में मारा गया शख्स वही आतंकी डॉक्टर उमर नबी था।
अल-फलाह यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर था आतंकी डॉक्टर जांच में यह भी सामने आया है कि उमर नबी हरियाणा के अल-फलाह यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर था। उसने मेडिकल फील्ड में पढ़ाई की थी और आतंकियों के नेटवर्क से गुप्त रूप से जुड़ा हुआ था। लाल किले के पास ब्लास्ट से पहले उसने दिल्ली के कई इलाकों में रेकी की थी। दिल्ली पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि उमर के साथ और कौन लोग इस साजिश में शामिल थे।