राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025: भारत- पाकिस्तान A टीम का महामुकाबला,
16 नवंबर को — टिकट दोहा में टक्कर तैयार
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
राइजिंग स्टार्स एशिया कप 2025 इसी महीने दोहा में शुरू हो रहा है और भारत-पाकिस्तान का युवा प्रतिद्वंद्विता फिर से देखने को मिलेगी। टूर्नामेंट 14 नवंबर से 23 नवंबर तक खेला जाएगा और भारत ए की कमान जितेश शर्मा को सौंपी गई है। भारत ए की टीम में वैभव सूर्यवंशी, प्रियांश आर्य, नमन धीर (उप-कप्तान) और अन्य प्रतिभाशाली युवा शामिल हैं। भारत और पाकिस्तान ए की टीमें उसी ग्रुप में हैं तथा इनका आमना-सamna 16 नवंबर को होगा — यह मुकाबला दर्शकों और युवा खिलाड़ियों दोनों के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
टूर्नामेंट का पूरा ढांचा और शेड्यूल
राइजिंग स्टार्स एशिया कप का आगाज़ 14 नवंबर को होगा, जब ओमान-पाकिस्तान और भारत-यूएई जैसे ग्रुप मैच खेले जाएंगे। 16 नवंबर को भारत बनाम पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मुकाबला रखा गया है। सेमीफाइनल 21 नवंबर को और फाइनल 23 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का स्थान दोहा का वेस्ट एंड इंटरनेशनल स्टेडियम है। इस शेड्यूल और आयोजन की जानकारी बीसीसीआई और टूर्नामेंट आयोजक ने साझा की है।
टीमों का गठन और भारत ए की प्रमुख खिलाड़ी
भारत ए टीम में प्रियांश आर्य, वैभव सूर्यवंशी, नेहल वढेरा, नमन धीर (उप-कप्तान), सूर्यांश शेडगे, जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), रमनदीप सिंह, हर्ष दुबे, आशुतोष शर्मा, यश ठाकुर, गुरजापनीत सिंह, विजय कुमार वैश्य, युद्धवीर सिंह, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर) और सुयश शर्मा शामिल हैं। स्टैंड-बाय में गुरनूर बराड़, कुमार कुशाग्र, तनुश कोटियन, समीर रिजवी और शेख रशीद हैं। टीम के चुनिंदा खिलाड़ी घरेलू और आईपीएल में उभरे हुए हैं और वैभव सूर्यवंशी पर खास नजर रहेगी कि क्या वे अभिषेक शर्मा जैसा प्रभाव डाल पाते हैं।
पिछला टकराव और हैंडशेक विवाद
पिछले एशिया कप में जब भारत और पाकिस्तान आमने-सामने आए थे, तब मैच के बाद खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ न मिलाने के विवाद ने खूब सुर्खियाँ बटोरीं। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को हराकर खिताब जीता, पर भारतीय टीम ने एसीसी/पीसीबी प्रमुख मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था, जिससे कूटनीतिक और खेल दोनों स्तरों पर बहस हुई थी। इस पृष्ठभूमि में अब दोहा में युवा खिलाड़ियों का व्यवहार भी चर्चा का विषय होगा।
क्या उम्मीद रखी जाए?
राइजिंग स्टार्स एशिया कप युवा प्रतिभा को निखारने का मंच है। भारत ए-पाकिस्तान ए मुकाबला युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा अनुभव होगा और सलामी बल्लेबाजों तथा तेज गेंदबाजों के बीच सीधी टक्कर देखने लायक होगी। 16 नवंबर का मैच रविवार को है, इसलिए दर्शक और सीमापार पर भी दिलचस्पी ज़्यादा रहेगी। टूर्नामेंट में प्रदर्शन पर भविष्य के कई बड़े मौके निर्भर कर सकते हैं।