चप्पल उठाकर मारने की कोशिश हुई… रोहिणी ने कहा मेरा कोई परिवार नहीं,
जानें कौन हैं संजय और रमीज
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से दूरी बनाने के बाद पहली बार खुलकर अपना पक्ष रखा है। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया कहा, मेरा कोई परिवार नहीं है। रोहिणी ने दावा किया कि उन्हें गाली दी गई, चप्पल से मारने की कोशिश हुई और उन्हें परिवार से निकाल दिया गया। उन्होंने आरोप तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव और रमीज नेमत पर लगाए। बिहार विधानसभा चुनाव में RJD की हार के बाद लालू परिवार में पहले से दिख रहे मतभेद अब खुलकर सामने आ गए हैं, जिससे राजनीतिक माहौल और तनावपूर्ण हो गया है।
पटना एयरपोर्ट पर रोहिणी ने तोड़ी चुप्पी, कहा - मेरा कोई परिवार नहीं शनिवार रात 15 नवंबर को रोहिणी राबड़ी देवी के आवास से पटना एयरपोर्ट पहुंचीं, जहां उन्होंने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, मेरा कोई परिवार नहीं है। आप जाकर संजय, रमीज और तेजस्वी से पूछिए। उन्हीं लोगों ने मुझे परिवार से निकाला क्योंकि उन्हें जिम्मेदारी नहीं लेनी है। उन्होंने कहा कि जब कार्यकर्ता सवाल उठाते हैं तो उन्हें चुप करा दिया जाता है और जो भी संजय या रमीज का नाम लेता है, उसे बदनाम किया जाता है।
गाली, बदनामी और चप्पल से मारने का आरोप रोहिणी ने दावा किया कि उन्हें गाली दिलवाई गई, बदनाम किया गया और उनके ऊपर चप्पल उठाई गई। हालांकि उन्होंने यह साफ नहीं बताया कि ये सब किसने किया। उसी दिन सुबह उन्होंने X पर भी लिखा था कि संजय यादव और रमीज नेमत ने उन्हें राजनीति छोड़ने और परिवार से नाता तोड़ने को कहा था। बता दें कि यह वही रोहिणी हैं जिन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी दान की थी।
कौन हैं संजय यादव और रमीज
रोहिणी जिन दो लोगों पर गंभीर आरोप लगा रही हैं, उनमें संजय यादव RJD के सांसद हैं। वहीं रमीज नेमत खान तेजस्वी यादव के बेहद करीबी दोस्त और उनकी कोर टीम का हिस्सा हैं। रमीज RJD की सोशल मीडिया और प्रचार-प्रसार यूनिट मॉनिटर करते हैं, जिसमें सुमित, अदनान और इंजीनियर सुनील भी मदद करते हैं। रोहिणी पहले भी संजय यादव की भूमिका पर सवाल उठा चुकी हैं। सितंबर में उन्होंने एक फोटो साझा की थी जिसमें संजय तेजस्वी की सीट पर बैठे दिखे थे।
सोशल मीडिया पर अनफॉलो और खुली चुनौती विवाद बढ़ने के बाद रोहिणी ने सोशल मीडिया पर पार्टी और परिवार के सभी सदस्यों को अनफॉलो कर दिया था। उन्होंने खुली चुनौती दी थी कि अगर कोई साबित कर दे कि उन्होंने कभी अपने लिए कुछ मांगा है, तो वे खुद को राजनीति और सार्वजनिक जीवन से अलग कर लेंगी। रोहिणी ने उन लोगों पर भी हमला किया जिन्होंने उन्होंने लालू को किडनी नहीं दी जैसी अफवाहें फैलाई थीं।