शादी के गाने पर थिरके हिटमैन… रोहित शर्मा का मजेदार वीडियो वायरल,
जिम की खिड़की से दूल्हा-दुल्हन को दिया स्पेशल गिफ्ट
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा जितने बड़े क्रिकेटर हैं, उतने ही दिलचस्प एंटरटेनर भी हैं। मैदान पर हो या मैदान के बाहर, उनका मजाकिया और फ्रेंडली अंदाज हर किसी का दिल जीत लेता है। सोशल मीडिया पर इन दिनों रोहित शर्मा का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह आज मेरे यार की शादी है गाने पर हौले-हौले थिरकते नजर आ रहे हैं। वीडियो देखने के बाद फैन्स उन्हें हिटमैन ऑफ हार्ट्स कह रहे हैं।
जिम की खिड़की से दिया कपल को सरप्राइज दरअसल, यह वीडियो किसी शादी समारोह का नहीं, बल्कि एक वेडिंग शूट का है। वीडियो में एक कपल शादी से पहले किसी होटल में शूट करवा रहा था। तभी होटल के जिम की खिड़की से अचानक रोहित शर्मा स्पीकर लेकर नजर आते हैं। स्पीकर में शादी वाला गाना बज रहा होता है और रोहित उसी धुन पर झूमने लगते हैं। कपल पहले तो हैरान होता है, फिर मुस्कुराते हुए रोहित का अभिवादन करता है। वीडियो में लड़की को यह कहते भी सुना जा सकता है कि वो रोहित शर्मा हैं।
स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट ने शेयर किया वीडियो यह मजेदार वीडियो स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट रुशीई (Rushiie) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने लिखा, रोहित शर्मा ने इस कपल के लिए दिन यादगार बना दिया। माना जा रहा है कि यह कपल गुजराती जोड़ा था, जो अपनी सगाई के बाद वेडिंग शूट के लिए होटल पहुंचा था। रोहित का यह प्यारा अंदाज सोशल मीडिया पर छा गया है और फैन्स इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं।
वर्क फ्रंट पर एक्शन में हिटमैन वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित शर्मा इन दिनों दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारी में जुटे हैं। साउथ अफ्रीका का भारत दौरा 14 नवंबर 2025 से शुरू होगा, जिसमें अफ्रीकी टीम 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैच खेलेगी। चूंकि रोहित टेस्ट और टी20 से रिटायरमेंट ले चुके हैं, इसलिए वह केवल वनडे फॉर्मेट में खेलते नजर आएंगे। हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में रोहित ने शानदार प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने थे। उन्होंने तीसरे मैच में नाबाद 121 रन की पारी खेलकर भारत को 9 विकेट से जीत दिलाई थी।