सिडनी में शतक लगाकर चमके रोहित शर्मा, एक आखिरी बार अलविदा सिडनी लिखकर बढ़ाईं अटकलें,
जानें पूरा मामला
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने वनडे सीरीज का शानदार अंत किया। सीरीज से पहले उन्हें कप्तानी से हटाया गया था और उनके करियर को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। लेकिन ‘हिटमैन’ ने मैदान पर बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि हर कोई उनकी तारीफ करने लगा। सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे में उन्होंने शानदार शतक जड़ा और टीम इंडिया को जीत दिलाई। इस जीत के बाद भारत ने सीरीज का इकलौता मैच अपने नाम किया। हालांकि, इस मुकाबले के एक दिन बाद रोहित के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने फैंस को हैरान कर दिया।
सिडनी से अलविदा पोस्ट पर मचा बवाल मैच के अगले दिन रोहित शर्मा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह सिडनी एयरपोर्ट के डिपार्चर सेक्शन में दिखाई दे रहे थे। फोटो के साथ उन्होंने लिखा, “एक आखिरी बार, सिडनी से अलविदा।” इस पोस्ट को देखकर फैंस में हलचल मच गई। कई लोगों ने यह मान लिया कि शायद रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का इशारा दिया है। लेकिन सच्चाई इससे अलग है। दरअसल, रोहित शर्मा ने सिर्फ सिडनी शहर को अलविदा कहा था क्योंकि वह टीम इंडिया के साथ भारत लौट रहे थे। उन्होंने किसी भी तरह का रिटायरमेंट ऐलान नहीं किया।
शानदार प्रदर्शन से जीता दिल तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उन्होंने सीरीज में कुल 202 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। सिडनी में खेले गए आखिरी मुकाबले में उन्होंने 121 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। इस मैच में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी मिला।
अब आगे क्या होगा रोहित का भविष्य अब सवाल यह है कि क्या रोहित शर्मा आगे भी वनडे क्रिकेट खेलते रहेंगे? फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। टीम इंडिया की अगली वनडे सीरीज भारत में 30 नवंबर से शुरू होगी। तब तक कोई और वनडे टूर्नामेंट नहीं है। ऐसे में रोहित शर्मा का भविष्य अब सेलेक्शन कमेटी और खुद उनकी फिटनेस व निर्णय पर निर्भर करेगा।