दिल्ली से ऋषिकेश कैब में जा रही रूस की महिला टूरिस्ट,
जानिए हाईवे पर अचानक ऐसा क्या हुआ जो चिल्लाने लगी, हेल्प-हेल्प
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Viral News: मेरठ के सिवाया गांव के पास हाईवे पर उस समय अफरातफरी मच गई जब एक बाइक सवार युवक ने एक टैक्सी चालक से मारपीट कर दी। टैक्सी में रूस की महिला पर्यटक सवार थी, जो अचानक घबरा गई और अंग्रेज़ी में ज़ोर-ज़ोर से “हेल्प-हेल्प” चिल्लाने लगी। यह पूरी घटना बारिश के कारण हुए जलभराव और सड़क पर हुई हल्की छींटाकशी के बाद हुई। मामले की शिकायत पुलिस में दी गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
दिल्ली से ऋषिकेश जा रही थी टैक्सी
घटना गुरुवार की है। टैक्सी चालक राजू, जो बदायूं का रहने वाला है, ने बताया कि वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। गुरुवार को वह दिल्ली एयरपोर्ट से रूस की महिला सैलानी अलजेंद्रा को लेकर ऋषिकेश जा रहा था। जब वे मेरठ के पास सिवाया गांव पहुंचे, तो वहां हाईवे पर भारी बारिश के कारण जलभराव हो गया था। इसी बीच, एक दूसरे वाहन को साइड देने के दौरान टैक्सी का एक पहिया पानी में चला गया, जिससे सड़क किनारे चल रहे एक बाइक सवार पर पानी उछल गया।
बाइक सवार ने रोका रास्ता
पानी पड़ते ही बाइक सवार युवक गुस्से में आ गया और उसने टैक्सी को रोककर चालक से गाली-गलौज शुरू कर दी। जब बात नहीं थमी तो उसने मारपीट भी कर डाली। राहगीरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह टैक्सी चालक को छुड़ाया। वहीं, टैक्सी में बैठी विदेशी महिला पर्यटक इस पूरी घटना से घबरा गई और डर के मारे ‘हेल्प-हेल्प’ चिल्लाने लगी।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना के बाद टैक्सी चालक राजू पास के थाने गया और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच शुरू कर दी है। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। टैक्सी चालक इसके बाद महिला पर्यटक को लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हो गया।