ऋतुराज गायकवाड़ का शतक फिर बेकार, भारत को मिली हार…
लगातार तीसरी बार सैकड़ा नहीं दिला सका जीत
3 days ago Written By: Ashwani Tiwari
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में 3 दिसंबर को खेला गया दूसरा वनडे मैच कई वजहों से यादगार रहा। टीम इंडिया ने बल्लेबाजी करते हुए 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें दो शतक शामिल रहे। विराट कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शानदार 102 रन बनाए। लेकिन इस मुकाबले का सबसे खास क्षण था ऋतुराज गायकवाड़ का पहला वनडे शतक। 77 गेंदों पर बनाया गया यह सैकड़ा उनके करियर का बड़ा मील का पत्थर था। गायकवाड़ ने 83 गेंदों में 105 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। उम्मीद थी कि यह शतकीय पारी टीम इंडिया को जीत दिलाएगी, लेकिन नतीजा बिल्कुल उलटा निकला।
पहला वनडे शतक, लेकिन टीम इंडिया को हार जहां गायकवाड़ को अपने शतक से मैच बदलने की उम्मीद रही होगी, वहीं साउथ अफ्रीका ने 359 रन का लक्ष्य हासिल कर भारत को 8 विकेट से हराकर सभी को चौंका दिया। यह भारत में भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे बड़ा सफल रनचेज भी साबित हुआ। इस तरह गायकवाड़ का पहला वनडे शतक जीत नहीं, बल्कि हार लेकर आया।
दूसरा शतक, दूसरी हार टी20 में भी दोहरा हादसा यह पहला मौका नहीं है जब ऋतुराज के शतक का अंजाम टीम इंडिया की हार रहा हो। इंटरनेशनल क्रिकेट में यह गायकवाड़ का दूसरा शतक था और दोनों मैचों में भारत को हार मिली। 28 नवंबर 2023 को गुवाहाटी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में उन्होंने 123 रन की तूफानी पारी खेली थी। लेकिन ग्लेन मैक्सवेल के शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 223 रन का रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल कर लिया। यह भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा सफल रनचेज है।
IPL में भी शतक पड़े भारी गायकवाड़ की यही कहानी IPL में भी देखने को मिली है। IPL के 18 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से 10 शतक लगे हैं, जिनमें केवल 2 बार टीम को हार मिली और ये दोनों शतक गायकवाड़ के रहे। 2021 में राजस्थान के खिलाफ उनके 101 रन भी हार में बदल गए। इसी तरह IPL 2024 में लखनऊ के खिलाफ 108 रन की पारी खेलने के बावजूद चेन्नई लक्ष्य नहीं बचा सकी और हार गई।