टी20 क्रिकेट में रुतुराज गायकवाड का कमाल,
सबसे तेज 5000 रन पूरे करने वाले भारत के दूसरे बल्लेबाज़ बने
1 months ago Written By: Aniket prajapati
भारतीय क्रिकेट टीम जहां साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में संघर्ष कर रही है, वहीं टीम इंडिया के युवा ओपनर रुतुराज गायकवाड ने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में बड़ा कारनामा कर दिया है। खास बात यह है कि गायकवाड इस समय भारत के लिए किसी भी इंटरनेशनल फॉर्मेट में नहीं खेल रहे, लेकिन हर मौका मिलने पर वे अपनी शानदार प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को मजबूत संदेश दे रहे हैं। अब उन्होंने टी20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जिसमें भारत के लिए उनसे आगे केवल केएल राहुल ही हैं।
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गायकवाड ने पूरा किया 5000 रन रुतुराज गायकवाड इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हैं। बुधवार से शुरू हुए टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लिए। इस पारी में उन्होंने आईपीएल, टी20 इंटरनेशनल और घरेलू टी20 क्रिकेट में बनाए गए सभी रन शामिल किए। रुतुराज अब टी20 क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बन गए हैं। भारतीय खिलाड़ियों में उनसे आगे सिर्फ केएल राहुल हैं, जिन्होंने 143 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। रुतुराज ने यह आंकड़ा 145 पारियों में छू लिया।
क्रिस गेल का विश्व रिकॉर्ड अब भी कायम दुनिया में टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 5000 रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने केवल 132 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लिया था। भारतीय बल्लेबाज़ों की बात करें तो पहले स्थान पर केएल राहुल और दूसरे पर अब रुतुराज गायकवाड हैं।अब तक गायकवाड टी20 क्रिकेट में 6 शतक, 35 अर्धशतक, 39.33 का औसत और 140+ स्ट्राइक रेट के साथ खेल रहे हैं, जो उन्हें एक बेहद भरोसेमंद टी20 खिलाड़ी साबित करता है।
टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद इतने शानदार आंकड़ों के बावजूद रुतुराज गायकवाड फिलहाल भारत के लिए कोई भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रहे। हालांकि वे आईपीएल में लगातार अच्छे प्रदर्शन कर रहे हैं और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें एक बार फिर रिटेन किया है। सीएसके ने उन्हें अगले सीजन के लिए कप्तान भी बना दिया है, जिससे उनके करियर की दिशा एक बार फिर चमक रही है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बीसीसीआई की चयन समिति कब उन्हें टीम इंडिया में मौका देती है और उनके शानदार फॉर्म का फायदा उठाती है।