दिल को छू जाएगी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा की ये पोस्ट,
जानें पिता को कैसे कहा-हैप्पी बर्थडे
6 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Sachin Tendulkar Birthday 2025: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का 24 अप्रैल को 52वां जन्मदिन पूरे देश और दुनियाभर में धूमधाम से मनाया गया। उनके फैंस, साथी खिलाड़ी और परिवारजनों ने उन्हें खास अंदाज़ में बधाई दी। इस मौके पर उनकी बेटी सारा तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर की, जो लोगों का दिल छू गई।
सारा ने बचपन की यादें इंस्टाग्राम पर साझा कीं
सारा ने इंस्टाग्राम पर अपने बचपन की कई पुरानी तस्वीरें साझा कीं, जिनमें वह अपने पिता सचिन के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में पिता-बेटी का प्यार, मस्ती और गहरा रिश्ता साफ दिख रहा है। सारा ने इन तस्वीरों के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा। उन्होंने लिखा, उस इंसान को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसने मुझे सिखाया कि किसी से डरना नहीं है, लेकिन सबका सम्मान करना चाहिए। जिसने अपने चोटिल हाथ से भी मुझे उठाया। जो आज भी मेरी फोटोज में आकर मस्ती करता है। जिसने सिखाया कि जिंदगी को हंसते-हंसते जीना चाहिए। हैप्पी बर्थडे बाबा।
सचिन के जन्मदिन पर पूर्व खिलाड़ियों ने दी खास बधाई
सचिन के जन्मदिन पर उनके पूर्व साथी खिलाड़ियों ने भी उन्हें खास अंदाज़ में याद किया। वीरेंद्र सहवाग ने मजेदार अंदाज़ में बधाई देते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे उस इंसान को, जो मुझे एक फल से चुप करवा सकता था। क्रिकेट के डॉन ब्रैडमैन और अनुशासन के गांधी जी। युवराज सिंह ने भी सचिन को याद करते हुए लिखा, वो मेरे बचपन के हीरो थे, इससे पहले कि उन्होंने मेरा नाम भी सुना हो। उन्होंने सिर्फ खेला नहीं, हमें सिखाया कि खेल को कैसे जीना है।
सचिन के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत से उमड़ी शुभकामनाएं
इसके अलावा एबी डिविलियर्स, सुरेश रैना और हरभजन सिंह समेत कई क्रिकेटरों ने सचिन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। सोशल मीडिया पर भी उनके फैंस ने उन्हें ढेर सारा प्यार भेजा। सचिन तेंदुलकर का क्रिकेट के प्रति समर्पण और उनका सरल स्वभाव आज भी सभी के लिए प्रेरणा है।