पाकिस्तान के खिलाफ सैमसन का रोल तय नहीं,
बैटिंग कोच बोले- पांचवे-छठे नंबर पर कम खेले लेकिन…
6 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Sanju Samson : भारतीय क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने साफ किया है कि विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन किसी भी बल्लेबाजी क्रम पर खेलने में सक्षम हैं। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप के दूसरे मैच से पहले उन्होंने कहा कि भले ही सैमसन ने पांचवें और छठे नंबर पर ज्यादा मैच नहीं खेले हों, लेकिन इसका मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि वे इस क्रम पर सफल नहीं हो सकते। टीम मैनेजमेंट की जरूरत और रणनीति के अनुसार कप्तान और कोच उन्हें किसी भी नंबर पर मौका दे सकते हैं।
गिल की वापसी से बदला सैमसन का बैटिंग ऑर्डर संजू सैमसन ने भारतीय टीम में बतौर सलामी बल्लेबाज ज्यादा सफलता हासिल की है। लेकिन शुभमन गिल की टीम में वापसी के बाद उन्हें मध्यक्रम में बल्लेबाजी करनी पड़ी। इस समय कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा तीसरे और चौथे नंबर पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में सैमसन को निचले क्रम पर उतरना पड़ा।
टीम की जरूरत के हिसाब से होंगे फैसले कोटक ने संवाददाताओं से कहा कि टीम का हर खिलाड़ी किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करने के लिए तैयार रहता है। उन्होंने बताया कि पिछले मैच में सैमसन पांचवें क्रम पर खेलने वाले थे, लेकिन स्थिति बदल सकती है और अगले मैच में उन्हें किसी और नंबर पर भेजा जा सकता है। कोटक का मानना है कि सैमसन जैसे खिलाड़ी टीम के लिए लचीले विकल्प साबित हो सकते हैं।
कई खिलाड़ियों के पास फिनिशर बनने की क्षमता कोटक ने कहा कि भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए भी कई विकल्प मौजूद हैं। शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल आखिरी ओवरों में रन बनाने की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। उन्होंने कहा कि टीम के सभी खिलाड़ी अपनी भूमिका को अच्छी तरह समझते हैं और मैच की परिस्थितियों के अनुसार रणनीति बनाई जाती है।