Santa Banta Jokes:रेस्टोरेंट में ग्लास देखते-देखते संता ने कही ऐसी बात,
बंता हंस-हंसकर हुआ लोटपोट
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Santa Banta Jokes: हंसी को हमेशा सेहत के लिए सबसे बेहतरीन दवा माना गया है। डॉक्टर और वैज्ञानिक मानते हैं कि हंसने से तनाव कम होता है और दिमाग हल्का महसूस करता है। इंसान परेशानियों को भी हंसी में टाल देता है। यही वजह है कि चुटकुले सुनाने और सुनने वाले लोग ज्यादा स्वस्थ और खुश रहते हैं। संता-बंता के जोक्स तो वर्षों से लोगों को हंसाते आ रहे हैं। पंजाब से शुरू हुई इनकी लोकप्रियता पूरे देश में फैल गई और आज भी इनका जिक्र होते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है।
संता की डीप थिंकिंग
संता कई दिनों से कहीं दिखाई नहीं दे रहा था। बंता परेशान होकर उसके घर पहुंचा। वहां संता की पत्नी ने घबराते हुए बताया कि वे घर में गहरा गड्ढा खोदकर उसमें बैठ गए हैं और किसी से कुछ नहीं बोल रहे। बंता ने गड्ढे में झांककर पूछा, ओए संत्या, क्या कर रहा है संता ने जवाब दिया, कुछ नहीं यार, बस डीप थिंकिंग। यह सुनकर बंता जोर-जोर से हंसने लगा।
अजीब ग्लास की कहानी
एक बार संता और बंता रेस्टोरेंट में बैठे थे। बोरियत के बीच संता ने एक उलटे रखे ग्लास को देखते हुए कहा, यार, ये ग्लास कितना अजीब है, इसका मुंह नहीं है। बंता ने ग्लास उठाकर इधर-उधर देखा और बोला, हां यार, इसका तो तला भी नहीं है। दोनों हंस-हंसकर लोटपोट हो गए।
फोन कॉल का मजेदार किस्सा
एक बार संता ने बंता को फोन किया और बोला, हलो, कौन बोल रहा है बंता ने जवाब दिया, मैं बोल रहा हूं।
संता तुरंत बोला, कमाल है यार, इधर से भी मैं ही बोल रहा हूं।
खंबे गाड़ने का टेंडर
नगर निगम ने खंबे गाड़ने का टेंडर निकाला। संता-बंता की कंपनी भी इसमें शामिल थी। बाकी कंपनियों ने 7-8 खंबे गाड़े लेकिन संता-बंता ने सिर्फ दो ही गाड़े। जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, “तुसी ये भी देखो उनके खंबे कितने बाहर निकले हैं।
स्कूल में छोटा संता
एक स्कूल में मैडम बच्चों को पढ़ा रही थीं। उन्होंने कहा, बच्चों, दुनिया गोल है। इस पर जूनियर संता खड़ा होकर बोला, मैडम, आप कहती हैं तो मान लेते हैं, वरना पापा तो कहते हैं कि दुनिया बड़ी कमीनी है।