सऊदी अरब बस हादसा: 42 भारतीयों की मौत,
एक ही परिवार के 18 सदस्य भी नहीं बचे जानिए क्या है पूरा मामला...
1 months ago Written By: अनिकेत प्रजापति
सऊदी अरब में सोमवार तड़के मदीना के पास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें 42 भारतीय उमराह यात्रियों की मौत हो गई। यह हादसा रात करीब 1:30 बजे हुआ, जब यात्रियों से भरी एक बस डीजल टैंकर से टकरा गई। मरने वालों में ज्यादातर लोग हैदराबाद के बताए जा रहे हैं। इस दुर्घटना का सबसे दर्दनाक हिस्सा यह है कि मरने वालों में एक ही परिवार के 18 सदस्य शामिल हैं। हादसा उस समय हुआ, जब बस मक्का से मदीना की ओर जा रही थी और सभी यात्री गहरी नींद में थे। घटना ने भारत और सऊदी अरब दोनों को झकझोर दिया है।
मदीना के पास बड़ा हादसा, 42 भारतीय नहीं बचे
सऊदी अरब में सोमवार को हुई इस भीषण दुर्घटना में कुल 42 भारतीयों की मौत की पुष्टि हुई है। बस उमराह तीर्थयात्रियों को लेकर मक्का से मदीना जा रही थी। बताया गया है कि सड़क पर अचानक डीजल टैंकर से टक्कर हो गई, जिससे बस में आग लग गई और कई यात्री बाहर निकल भी नहीं पाए।
सभी यात्री हादसे के समय सो रहे थे
सूत्रों के अनुसार दुर्घटना के वक्त बस में मौजूद लगभग सभी लोग गहरी नींद में थे। इस वजह से किसी को संभलने का मौका नहीं मिला। हादसे में एक ही परिवार के 18 लोगों की मौत ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। शोएब नाम का एक युवक इस परिवार से अकेला बच पाया। वह गंभीर रूप से घायल है और सऊदी के अस्पताल में भर्ती है।
पूरा मामला: 54 यात्री थे, कुछ बस में चढ़ नहीं पाए
यात्रियों की कुल संख्या 54 थी, लेकिन कुछ लोग बस में नहीं चढ़ सके। यदि वे भी बस में चढ़ते, तो संख्या और अधिक होती। यह यात्रा 15 दिनों की थी—एक सप्ताह मक्का और एक सप्ताह मदीना में बिताना था। मक्का में अपने पवित्र अनुष्ठान पूरे करने के बाद सभी मदीना के लिए रवाना हुए थे।
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने जताया शोक
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य सचिव और डीजीपी को तत्काल जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने विदेश मंत्रालय और सऊदी दूतावास से संपर्क कर राहत और सहायता के निर्देश भी दिए।