मक्का से मदीना जा रही बस में भीषण टक्कर,
आग लगने से 42 भारतीयों की मौत
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जिसमें कम से कम 42 भारतीय तीर्थयात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी लोग उमराह अदा करने के बाद मक्का से मदीना जा रहे थे। शुरुआती रिपोर्टों के अनुसार हादसा भारतीय समयानुसार लगभग 1:30 बजे मुफरिहात के पास हुआ, जब उनकी बस एक डीजल टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी बस आग की लपटों में घिर गई। बताया जा रहा है कि कई यात्री हादसे के समय सो रहे थे, जिस कारण उन्हें बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला।
हादसे में महिलाएं और बच्चे भी शामिल सूत्रों के अनुसार इस हादसे में मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। सभी तीर्थयात्री हैदराबाद और तेलंगाना के अलग-अलग हिस्सों से उमराह के लिए सऊदी अरब गए थे। शुरुआती जानकारी बताती है कि बस में करीब 20 महिलाएं और 11 बच्चे सवार थे। मक्का में अपने अरकान (धार्मिक अनुष्ठान) पूरे करने के बाद वे मदीना जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
तेज़ टक्कर के बाद बस में लगी आग डीजल टैंकर से हुई भीषण टक्कर के तुरंत बाद बस में आग फैल गई। स्थानीय सूत्रों ने 42 मौतों की पुष्टि की है। कई शव आग में इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान करना मुश्किल हो गया है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन टीमें घटनास्थल पर राहत-बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों की संख्या को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।
ओवैसी ने जताया दुख, केंद्र सरकार से की अपील हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास के उपमुख्य मिशनरी (DCM) अबू माथेन जॉर्ज से बात की है, जिन्होंने कहा कि वे इस घटना से जुड़ी सभी जानकारी जुटा रहे हैं। ओवैसी ने बताया कि उन्होंने हैदराबाद में दो ट्रैवल एजेंसियों से भी बात की है और यात्रियों का पूरा विवरण रियाद दूतावास और विदेश सचिव से साझा किया है। उन्होंने केंद्र सरकार और विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर से अनुरोध किया है कि मृतकों के शव जल्द से जल्द भारत लाए जाएं और अगर कोई घायल है, तो उसके इलाज की हर संभव व्यवस्था की जाए।