सदी भर से होते रहे बेटे, लेकिन 108 साल बाद गूंजी बिटिया की आवाज,
खुशी से झूम उठा पूरा परिवार
8 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
USA News: अमेरिका के टेक्सास राज्य में रहने वाले शर्मन परिवार के लिए यह साल किसी ऐतिहासिक खुशी से कम नहीं है। बीते 108 साल से यह परिवार केवल बेटों का घर रहा था, लेकिन अब इस परंपरा को तोड़ते हुए सौ से ज्यादा साल बाद पहली बार बेटी जन्म लेने वाली है। परिवार के सदस्य इस खबर से बेहद खुश हैं और बेटी की आने वाली किलकारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अमेरिका में अक्सर परिवारों में बेटे-बेटियों का संतुलन देखा जाता है, लेकिन शर्मन परिवार की यह अनोखी कहानी सभी के लिए खास बन गई है।
108 साल बाद टूटी परंपरा
मोंटगोमरी काउंटी के इस परिवार में 1917 से अब तक केवल बेटे ही पैदा होते आए हैं। लेकिन अब फायर डिपार्टमेंट में काम करने वाले लेफ्टिनेंट माइकल शर्मन और ह्यूस्टन एयरपोर्ट में काम करने वाली उनकी पत्नी जोक्विया शर्मन ने यह खुशी बांटी कि मार्च में उनके घर बेटी जन्म लेगी। इस घोषणा के बाद परिवार में उत्सव का माहौल है। जोक्विया ने बताया कि उन्हें हमेशा लगता था कि उनके परिवार में सिर्फ बेटे ही होंगे, इसलिए जब पता चला कि बेटी आने वाली है तो वे हैरान रह गईं। वहीं माइकल ने कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं है और वे खुद को सम्मानित महसूस कर रहे हैं कि उनके कारण यह बदलाव आ रहा है।
सरप्राइज जश्न और भावुक पल
रविवार, 7 सितंबर को जोक्विया ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिलकर एक बड़ा आयोजन किया और अपने पति को सरप्राइज दिया। इस मौके पर जेंडर रिवील कार्यक्रम भी हुआ। माइकल ने बताया कि जैसे ही उन्होंने आंखों से पट्टी हटाई तो सामने पूरे परिवार और कैमरा क्रू को देखकर दंग रह गए। बेटी की खबर पाकर उनका दिल खुशी से भर गया।
परिवार के लिए ऐतिहासिक अवसर
इस खास मौके पर परिवार के दादा, पिता और अन्य रिश्तेदारों ने भी अपनी भावनाएं साझा कीं। माइकल के पिता ने कहा कि उनके तीन बेटे हैं, उनके भाई और पिता के भी केवल बेटे ही हुए थे, लेकिन अब जाकर यह परंपरा टूटी है। परिवार की दादी चैंटेन न्यूमैन ने कहा कि आने वाली बिटिया को हमेशा यह बताया जाएगा कि उसने परिवार का इतिहास बदल दिया है। वहीं परदादी लिडिया रॉबर्टसन ने याद किया कि पिछली बेटी 1917 में पैदा हुई थीं जिनका नाम ओरा बेला शर्मन था। वे समाजसेवा और नागरिक अधिकार आंदोलन से जुड़ी थीं। लिडिया का मानना है कि यह नन्हीं परी भी परिवार का नाम रोशन करेगी।