श्रेयस अय्यर को सिडनी में लगी बड़ी चोट,
अब इतने दिन रहेंगे टीम इंडिया से बाहर
2 months ago Written By: Ashwani Tiwari
Shreyas Iyer Injury : सिडनी में खेले गए आखिरी वनडे मैच में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराकर सीरीज का समापन जीत के साथ किया। हालांकि सीरीज पहले ही ऑस्ट्रेलिया के नाम हो चुकी थी, लेकिन इस जीत ने टीम इंडिया को क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी से बचा लिया। इस मुकाबले ने भारतीय फैंस को राहत दी क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी की झलक दिखाई। मगर इसी जीत के बीच एक बुरी खबर सामने आई टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फील्डिंग के दौरान बुरी तरह घायल हो गए और अब कुछ हफ्तों तक मैदान से दूर रहेंगे।
फील्डिंग के दौरान लगी गंभीर चोट मैच के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी कर रही थी। 34वें ओवर में गेंदबाज हर्षित राणा की गेंद पर एलेक्स कैरी का शॉट हवा में गया। बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े श्रेयस अय्यर ने पीछे की ओर दौड़ लगाई और डाइव करते हुए शानदार कैच पकड़ लिया। लेकिन जैसे ही वे जमीन पर गिरे, उनकी पसलियों में तेज दर्द हुआ। वे पेट और छाती के हिस्से को पकड़कर दर्द से तड़पने लगे। तुरंत मेडिकल टीम मैदान पर पहुंची और अय्यर को स्ट्रेचर की मदद से बाहर ले जाया गया।
BCCI ने दी जानकारी, पसलियों में लगी चोट की पुष्टि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मैच के दौरान सोशल मीडिया पर बताया था कि श्रेयस अय्यर को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। हालांकि बोर्ड ने उनकी मेडिकल रिपोर्ट जारी नहीं की, लेकिन समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक, अय्यर के बाईं पसलियों (rib cage) में चोट आई है। सूत्रों का कहना है कि शुरुआती जांच में रिब में झटका या स्ट्रेस इन्जरी की संभावना जताई गई है।
साउथ अफ्रीका सीरीज पर आ सकता है संकट जानकारी के मुताबिक, भारत लौटने के बाद अय्यर को बेंगलुरु के BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस भेजा जाएगा, जहां उनकी आगे की जांच होगी। शुरुआती अनुमान के अनुसार, अय्यर को कम से कम तीन हफ्तों का आराम करना पड़ सकता है। इस कारण उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलना संदिग्ध हो गया है। यह सीरीज 30 नवंबर से रांची में शुरू होने वाली है। अगर उनकी चोट में हेयरलाइन फ्रैक्चर पाया गया, तो वापसी में और अधिक समय लग सकता है। फिलहाल टीम मैनेजमेंट और डॉक्टर उनकी रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।