भारत–साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज: साइमन हार्मर ने रचा इतिहास,
डेल स्टेन का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
1 months ago Written By: Aniket prajapati
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में इस बार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया। टीम इंडिया को बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और फील्डिंग—हर विभाग में मात देते हुए अफ्रीकी टीम का दबदबा साफ देखने को मिला। खासतौर पर ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर ने भारतीय बल्लेबाज़ों पर गहरा असर छोड़ा। केवल दो टेस्ट मैचों में उन्होंने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि वह भारत में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले अफ्रीकी गेंदबाज़ बन गए और इस दौरान उन्होंने दिग्गज डेल स्टेन का महत्वपूर्ण रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
सिर्फ दो टेस्ट में हार्मर का बड़ा कारनामा साइमन हार्मर ने भारत के खिलाफ खेले गए इस पूरे टेस्ट सीरीज में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लिए। इससे पहले यह रिकॉर्ड डेल स्टेन के नाम पर था, जिन्होंने 2007–08 की तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में कुल 15 विकेट लिए थे।हार्मर ने दो मैचों की इस सीरीज में लगातार भारतीय बल्लेबाज़ों को परेशान किया और गुवाहाटी टेस्ट की दूसरी पारी में 5 विकेट भी झटके। उनकी सटीक लाइन-लेंथ और तेज़ टर्न ने भारतीय बल्लेबाज़ों को संघर्ष करने पर मजबूर कर दिया।
तीन पारियों में चार या उससे ज्यादा विकेट लेने का कमाल हार्मर इस सीरीज में तीन बार ऐसा कर चुके हैं, जब उन्होंने पारी में चार या उससे अधिक विकेट लिए। यह उपलब्धि उन्हें उन चुनिंदा गेंदबाज़ों की सूची में शामिल करती है जिन्होंने भारत में ऐसी काबिलियत दिखाई हो।इस मामले में सबसे ऊपर पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक हैं, जिन्होंने 1999 में भारत में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में चार बार चार या उससे अधिक विकेट लिए थे।हार्मर अब इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा वेस्टइंडीज के शेन शिलिंगफोर्ड और एजाज पटेल भी इस उपलब्धि को दो बार हासिल कर चुके हैं।
हार्मर का दबदबा और भारत की मुश्किलें भारतीय बल्लेबाज़ पूरे सीरीज में हार्मर की गेंदबाज़ी के सामने संघर्ष करते दिखे। उनकी शार्प टर्न होती गेंदें और लगातार एक जैसी स्पॉट पर बॉल डालने की क्षमता ने भारतीय बल्लेबाज़ों की दिक्कतें बढ़ा दीं। सीरीज में हार्मर के प्रदर्शन ने साफ कर दिया कि स्पिन के खिलाफ अब भी भारतीय बल्लेबाज़ों को चुनौती मिल सकती है, खासकर विदेशी स्पिनरों के सामने।