शादी टलने के 12 दिन बाद दिखीं स्मृति मंधाना,
इंस्टाग्राम पोस्ट से फैंस ने ली राहत की सांस
2 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Smriti Mandhana: टीम इंडिया की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना हाल के दिनों में अपनी क्रिकेट से ज्यादा अपनी शादी को लेकर चर्चा में रही हैं। पिछले महीने उनकी शादी अचानक टल गई थी, जिसके बाद से ही फैंस लगातार उनकी एक झलक और किसी अपडेट का इंतजार कर रहे थे। करीब 12 दिन बाद अब यह इंतजार खत्म हुआ है। मंधाना ने 5 दिसंबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसे देखकर फैंस ने राहत महसूस की। हालांकि इस पोस्ट में उन्होंने शादी को लेकर कोई नई जानकारी साझा नहीं की, लेकिन उन्होंने वर्ल्ड कप 2025 फाइनल और खिताबी जीत के पलों को याद करते हुए अपने भावनात्मक अनुभव बताए।
शादी टलने के बाद आया पहला पोस्ट स्मृति मंधाना का यह पोस्ट एक स्पॉन्सर्ड वीडियो था, जिसे उन्होंने ब्रांड एंडोर्समेंट के तहत शेयर किया। वीडियो में उन्होंने सीधे शादी का जिक्र नहीं किया, लेकिन फैंस के लिए यह देखकर ही राहत की बात रही कि मंधाना सामान्य रूप से अपनी दिनचर्या में वापस लौट आई हैं। उन्होंने बताया कि वर्ल्ड कप जीत के बाद उन्हें ऐसा लगा जैसे 12 साल पुराना इंतजार खत्म हो गया हो।
वर्ल्ड कप फाइनल का अनुभव साझा किया मंधाना ने कहा कि 2025 में वर्ल्ड कप खिताब जीतना उनके करियर का सबसे भावनात्मक पल रहा। उन्होंने बताया कि बैटिंग के दौरान वह केवल टीम की जरूरत के हिसाब से खेल रही थीं, लेकिन फील्डिंग के दौरान वह बेहद नर्वस थीं। मंधाना ने कहा, फील्डिंग के समय मैंने सभी भगवानों को याद किया। पूरे 300 गेंदों तक मैं बस प्रार्थना ही करती रही कि किसी तरह विकेट मिल जाए।
शादी टलने की वजह और मौजूदा स्थिति 23 नवंबर को स्मृति मंधाना और उनके मंगेतर पलाश मुच्छल की शादी सांगली में होने वाली थी, लेकिन परिवार की ओर से पिता की तबीयत बिगड़ने के कारण इसे टाल दिया गया। मंधाना के पिता 3–4 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहे। इसी दौरान पलाश मुच्छल भी खराब स्वास्थ्य के कारण अस्पताल में भर्ती हुए थे। इसके बाद से दोनों परिवारों ने शादी को लेकर कोई नई तारीख घोषित नहीं की है, जिससे फैंस लगातार अपडेट का इंतजार कर रहे हैं।