विराट कोहली का 37वां जन्मदिन: क्रिकेट के चेज मास्टर के 5 ऐसे रिकॉर्ड,
जिन्हें तोड़ना लगभग नामुमकिन
1 months ago
Written By: Aniket Prajapati
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्हें पूरी दुनिया चेज मास्टर के नाम से जानती है, आज यानी 5 नवंबर 2025 को अपना 37वां जन्मदिन मना रहे हैं। 5 नवंबर 1988 को दिल्ली में जन्मे कोहली ने साल 2008 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। पिछले 17 सालों में उन्होंने ऐसा करिश्मा दिखाया है जो बहुत कम खिलाड़ी कर पाते हैं। भले ही कोहली टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन वनडे क्रिकेट में उनका बल्ला आज भी उसी जुनून से रन बरसा रहा है। आइए जानते हैं विराट के उन 5 ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के बारे में, जिन्हें भविष्य में किसी भी बल्लेबाज के लिए तोड़ना बेहद मुश्किल होगा।
सबसे कम पारियों में 10,000 वनडे रन
विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10,000 रन का आंकड़ा सिर्फ 205 पारियों में छू लिया था। यह रिकॉर्ड अपने आप में अनोखा है क्योंकि कोहली ने इस मामले में सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज को भी पीछे छोड़ दिया। सचिन ने यह मुकाम 259 पारियों में हासिल किया था। यानी कोहली ने 54 पारियों पहले यह आंकड़ा पार कर लिया। यह दिखाता है कि किस निरंतरता और क्लास के साथ उन्होंने रन बनाए हैं।
रन चेज में सबसे ज्यादा 50+ पारियां
विराट कोहली को “चेज मास्टर” यूं ही नहीं कहा जाता। जब भी भारत किसी टारगेट का पीछा कर रहा होता है और कोहली क्रीज पर होते हैं, जीत लगभग तय मानी जाती है। कोहली ने वनडे में 70 से ज्यादा 50+ पारियां सिर्फ रन चेज के दौरान खेली हैं। यह रिकॉर्ड दिखाता है कि वह दबाव में भी कितनी ठंडी सांसों के साथ मैच फिनिश करना जानते हैं।
वर्ल्ड कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन
साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप विराट कोहली के करियर की सबसे यादगार टूर्नामेंटों में से एक रहा। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में 11 पारियों में 765 रन बनाए — जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक वर्ल्ड कप एडिशन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 6 अर्धशतक निकले और उन्होंने 95.62 का शानदार औसत कायम रखा।
टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक
विराट कोहली ने जब टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली, तब भारतीय टीम की फिटनेस, आत्मविश्वास और आक्रामकता एक नई ऊंचाई पर पहुंची। कप्तान के रूप में उन्होंने न सिर्फ टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई, बल्कि खुद बल्ले से भी कमाल दिखाया। कोहली ने बतौर कप्तान 7 दोहरे शतक लगाए — जो किसी भी कप्तान के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक
साल 2023 वर्ल्ड कप के दौरान न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक लगाया और इस तरह उन्होंने सचिन तेंदुलकर (49 शतक) को पीछे छोड़कर नया कीर्तिमान रच दिया। मौजूदा समय में कोहली के नाम 51 वनडे शतक हैं — और यह आंकड़ा आने वाले वक्त में और बढ़ सकता है। इस रिकॉर्ड को तोड़ना आने वाली किसी भी पीढ़ी के बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होगा।