श्रीलंकाई टीम को आतंक के साए में खेलना पड़ा मैच, पाकिस्तान सरकार ने दी VIP लेवल सुरक्षा…
जानें पूरी घटना
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच जारी वनडे सीरीज इस समय सुरक्षा को लेकर बड़ी सुर्खियों में है। इस्लामाबाद में पहले वनडे के दिन हुई भीषण धमाके में 19 लोगों की मौत के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों में खौफ फैल गया और कई खिलाड़ियों ने सीरीज छोड़कर घर लौटने का फैसला कर लिया था। लेकिन श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने खिलाड़ियों को कड़ी चेतावनी देते हुए दौरा जारी रखने का आदेश दिया। इसके बाद पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा का स्तर इतना बढ़ा दिया कि श्रीलंकाई टीम को राजकीय अतिथि जैसा प्रोटोकॉल मिलने लगा। खिलाड़ियों के साथ एक दर्जन से ज्यादा पुलिस गाड़ियों का काफिला चलने लगा, जो किसी हाई-प्रोफाइल मिशन जैसा लग रहा था।
इस्लामाबाद धमाके के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों में बढ़ी दहशत रावलपिंडी में पहला वनडे खेला जा रहा था, तभी राजधानी इस्लामाबाद के एक कोर्ट के बाहर कार बम धमाका हुआ। इस घटना में 19 लोगों की मौत ने माहौल को दहशतभरा बना दिया। इसी के बाद करीब दर्जनभर श्रीलंकाई खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ ने अपने देश लौटने का ऐलान कर दिया।
SLC ने खिलाड़ियों को दी धमकी श्रीलंकाई खिलाड़ियों का दौरा छोड़ने का फैसला उनके बोर्ड SLC को पसंद नहीं आया। SLC ने खिलाड़ियों को साफ चेतावनी दी कि सीरीज बीच में छोड़ने पर कार्रवाई होगी। वहीं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी खिलाड़ियों को समझाने में जुटे रहे।
VIP सुरक्षा: पुलिस के दर्जनभर काफिलों के बीच स्टेडियम पहुंची टीम हालात गंभीर देखते हुए पाकिस्तान सरकार ने सुरक्षा और बढ़ा दी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिखा कि प्रैक्टिस के बाद श्रीलंकाई टीम के होटल लौटते समय उनके साथ एक दर्जन से ज्यादा पुलिस वाहन चल रहे थे। हर पिकअप ट्रक में 2 हथियारबंद पुलिसकर्मी बैठे थे। टीम बसों के आगे-पीछे सुरक्षा वाहनों की लंबी लाइन थी। स्टेडियम से होटल तक पूरी सड़क खाली कर दी गई।
मैच कार्यक्रम में भी बदलाव, लेकिन वेन्यू वही सुरक्षा कारणों के चलते 13 और 15 नवंबर को होने वाले बचे मैचों की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी। अब मैच 14 और 16 नवंबर को खेले जाएंगे। वेन्यू रावलपिंडी ही रखा गया है।