ठंडी रात में सड़क पर छोड़ा नवजात… लेकिन आवारा कुत्तों ने जो किया,
हर किसी की आंखें नम हो गईं
4 days ago Written By: Ashwani Tiwari
पश्चिम बंगाल के नदिया जिले के नवद्वीप शहर में देर रात एक ऐसी घटना सामने आई, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। जहां एक तरफ कई जगहों पर आवारा कुत्तों पर प्रतिबंध लगाने की चर्चा चल रही है, वहीं यहां इन कुत्तों ने एक नवजात बच्चे की जान बचाकर इंसानियत की मिसाल पेश कर दी। रेलवे कॉलोनी में एक नवजात को जन्म के कुछ मिनट बाद ही बाथरूम के बाहर छोड़ दिया गया था। बच्चा खून से सना हुआ था और ठंड में कांप रहा था, लेकिन कुत्तों के एक झुंड ने उसके चारों ओर घेरा बनाकर उसकी सुरक्षा की। स्थानीय लोग कहते हैं कि कुत्ते चुपचाप और बहुत शांत खड़े थे, मानो बच्चे की रक्षा कर रहे हों।
कुत्तों ने बनाया सुरक्षा घेरा, नवजात को नहीं पहुंचाई कोई चोट जिस समय कॉलोनी के लोग सुबह उठे, उन्होंने देखा कि कुत्तों का झुंड बच्चे के चारों ओर खड़ा है। निवासी सुक्ला मंडल ने बताया कि यह नजारा देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए। कुत्ते न तो आक्रामक थे और न ही भौंक रहे थे, बल्कि अलर्ट होकर बच्चे की रक्षा करते दिख रहे थे। ऐसा लग रहा था जैसे वे समझ रहे हों कि बच्चा जीवन और मौत के बीच जूझ रहा है।
स्थानीय लोगों ने दिखाई हिम्मत, बच्चे को पहुंचाया अस्पताल एक अन्य निवासी सुभाष पाल ने बताया कि सुबह-सुबह बच्चे की रोने की हल्की आवाज सुनाई दी थी। पहले उन्हें लगा कि किसी का बच्चा बीमार होगा, लेकिन बाहर एक नवजात को देखकर वह भी चौंक गए। सुक्ला मंडल धीरे-धीरे बच्चे के पास पहुंचीं और उसे अपने दुपट्टे में लपेट लिया। फिर पड़ोसियों की मदद से उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पहले महेशगंज अस्पताल ले जाया गया और फिर कृष्णानगर सदर अस्पताल रेफर किया गया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है और उसकी तबीयत अब ठीक है।
पुलिस जांच जारी, बच्चे को छोड़ने वाले की तलाश मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे को किसी तरह की चोट नहीं लगी है। पुलिस का मानना है कि संभव है किसी स्थानीय व्यक्ति ने ही बच्चे को वहां छोड़ दिया हो। फिलहाल जांच जारी है और पुलिस आसपास के इलाके की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।