जन्मदिन पर हिंदुस्तान को तोहफा देंगे सूर्या,
पाकिस्तान को हराकर बनाएंगे अपना दिन खास
5 days ago Written By: Ashwani Tiwari
Suryakumar Yadav Birthday: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव रविवार (14 सितंबर) को अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर सूर्या क्रिकेट मैदान पर पाकिस्तान से भिड़ने की तैयारी कर रहे हैं। एशिया कप का यह हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे खेला जाएगा। टीम इंडिया जीत दर्ज कर सुपर फोर में जगह बनाने का इरादा रखती है। सूर्या चाहते हैं कि अपने बर्थडे पर वह पाकिस्तान को हराकर जश्न मनाएं और फिर मैदान पर ही केक काटें।
सूर्या का कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में भारत को कई यादगार जीत दिलाई हैं। उन्होंने अब तक 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में टीम की कमान संभाली है, जिसमें से 19 में जीत और सिर्फ 4 में हार मिली है। उनकी कप्तानी में भारत ने मौजूदा एशिया कप की शुरुआत यूएई को हराकर की थी। घरेलू क्रिकेट में भी सूर्या का प्रदर्शन अच्छा रहा है। मुंबई की कप्तानी करते हुए उन्होंने रणजी में 6 मैच खेले, जिनमें 1 जीता, 2 हारे और 3 ड्रॉ रहे। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनकी कप्तानी में मुंबई ने 16 में से 10 मुकाबले जीते हैं।
बैटिंग में लाजवाब, हर कोने में लगाते हैं शॉट सूर्या टी20 क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उन्होंने 80 टी20 पारियों में 2605 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। उनका औसत 38.31 और स्ट्राइक रेट 167.31 का है। सूर्या मैदान के चारों ओर शॉट खेलने में माहिर हैं। यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम उन्हें जल्दी आउट करने की योजना बना रही है। अगर सूर्या का बल्ला चला तो पाकिस्तान के लिए मुकाबला मुश्किल हो जाएगा।
वसीम अकरम ने बताया सूर्या को आउट करने का फॉर्मूला पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी टीम को सलाह दी है कि सूर्या को आउट करना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया ने उनके खिलाफ जो रणनीति अपनाई थी, वही दोहराई जा सकती है। अकरम ने सुझाव दिया कि जब सूर्या क्रीज पर आएं तो फाइन लेग को ऊपर लाकर और स्क्वायर लेग को पास में रखकर स्लो बाउंसर डालें। इस तरह से उन्हें फंसाया जा सकता है। भारत और पाकिस्तान का यह मुकाबला न सिर्फ एशिया कप बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव के जन्मदिन को भी यादगार बना सकता है।