टाटा मोटर्स PV में बड़ा झटका… साइबर हमले के बाद 10,476 करोड़ का नुकसान,
शेयर बाजार में हलचल
1 months ago Written By: Ashwani Tiwari
टाटा ग्रुप की पैसेंजर व्हीकल कंपनी के शेयरों में सोमवार को अचानक बड़ी गिरावट देखने को मिली। बाजार खुलते ही शेयर 7 प्रतिशत से ज्यादा टूट गया, जो डिमर्जर के बाद कंपनी में आई अब तक की सबसे बड़ी गिरावट मानी जा रही है। इस तेज गिरावट से कंपनी की वैल्यूएशन में 10,476 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया। जानकारों का कहना है कि कंपनी की लग्जरी कार यूनिट, जगुआर लैंड रोवर पर हुए साइबर हमले की वजह से एबिट मार्जिन में बड़ी कमी का अनुमान लगाया जा रहा है। इसी आशंका ने निवेशकों को चिंतित कर दिया है और शेयरों में बड़ी बिकवाली देखने को मिली।
शेयरों में लगातार गिरावट से चिंता बढ़ी सोमवार को बीएसई पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल कंपनी (TMPV) के शेयरों में 7.26% की गिरावट दर्ज की गई और शेयर 363.15 रुपये पर बंद हुआ। यह कीमत इसके 52 हफ्तों के निचले स्तर से सिर्फ 8.30% ज्यादा है। अगर इसी तरह की गिरावट जारी रही, तो शेयर जल्द ही अपने 52 हफ्तों के न्यूनतम स्तर को भी तोड़ सकता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, डिमर्जर के बाद TMPV के शेयरों में यह सबसे बड़ी गिरावट है।
साइबर हमले का असर: एबिट मार्जिन घटा हाल ही में कंपनी ने अपने तिमाही नतीजे जारी किए हैं। इनमें बताया गया कि जगुआर लैंड रोवर (JLR) पर हुए साइबर हमले से परफॉर्मेंस पर गंभीर असर पड़ा है। इसी वजह से कंपनी ने JLR के एबिट मार्जिन का अनुमान 5-7% से घटाकर 0-2% कर दिया है। यानी लग्जरी कार यूनिट से कमाई में बड़ा गिरावट का खतरा है, जिसका सीधा असर निवेशकों की भावनाओं पर पड़ा है।
वैल्यूएशन में एक मिनट में 10,000 करोड़ से ज्यादा की चोट शेयर में आई भारी बिकवाली की वजह से कंपनी की वैल्यूएशन में भी बड़ा झटका लगा। शुक्रवार को कंपनी की वैल्यूएशन 1,44,200.10 करोड़ रुपये थी, जो सोमवार को कारोबार के एक मिनट के भीतर घटकर 1,33,723.86 करोड़ रुपये रह गई। यानी सिर्फ एक मिनट में 10,476.24 करोड़ रुपये का नुकसान हो गया।
शेयरों की मौजूदा स्थिति दोपहर 12 बजे तक बीएसई पर TMPV का शेयर 4.62% की गिरावट के साथ 373.50 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। जबकि सोमवार की शुरुआत 386.45 रुपये पर हुई थी। पिछले 5 दिनों से लगातार शेयरों में गिरावट जारी है और इस अवधि में शेयर 11.55% टूट चुका है। 10 नवंबर को कंपनी का शेयर 410.60 रुपये पर था, जो अब काफी नीचे आ चुका है।